शासकीय कार्य में बाधा पहुँचाने वाले 18 आरोपी जेल दाखिल-नवागढ़

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
———————————
नवागढ़ — गोठान हेतु प्रस्तावित भूमि पर बेजा कब्जा हटवाते समय शासकीय कार्यों में बाधा डालते हुये मारपीट करने वाले ग्यारह महिलाओं और सात पुरूषों सहित कुल अठारह लोगों को नवागढ़ पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाँड में जेल भेज दिया है।
इस संबंध में नवागढ़ थाना प्रभारी निरीक्षक विवेक पांडेय ने बताया कि थानान्तर्गत ग्राम महन्त में मनरेगा में तकनीकी सहायक के पद पर कार्यरत प्रार्थिया अनुभूति राठौर द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया गया था कि ग्राम महन्त में गोठान हेतु प्रस्तावित भूमि जिसमें कुछ ग्रामवासियों द्वारा अवैध रूप से बेजा कब्जा कर मकान और खेत का निर्माण कर लिया गया है। बेजा कब्जा हटाने हेतु तहसीलदार नवागढ़ संजय मिंज , मुख्य कार्यपालन अधिकारी मोहनीश देवाँगन एवं टीम के साथ काम करते समय ग्राम महन्त निवासी मयाराम नट (56 वर्ष) पिता मंगलूराम , राजाराम नट (37 वर्ष) पिता मयाराम नट , रोहित कुमार नट (35 वर्ष) पिता खोलबहरा , रामशंकर नट (47 वर्ष) पिता खोलबहरा , अनिल कुमार नट (25वर्ष) पिता भैयाराम , सुनिल कुमार नट (28 वर्ष) पिता भैयाराम , मजनूराम नट (33 वर्ष) पिता मयाराम , सविता नट (26 वर्षीया) पति मजनूराम , बैसाखिन नट (50 वर्षीया) पति भैयाराम , कविता नट (26 वर्षीया) पति मजनूराम , लछनबाई नट (50 वर्षीया) पति मयाराम , बिना नट (53 वर्षीया) पति बेदूराम , सकुट नट (58वर्षीया)पति दयाराम , महेतरीन नट(50 वर्षीया)पति शिवकुमार , स़ोपाड़ी बाई नट (33 वर्षीया) पति हरीशंकर , विजयलक्ष्मी नट (23 वर्षीया) पति मजनूराम , ज्योत्सना नट(25 वर्षीया)पति रोहित कुमार , संतरा बाई नट (55 वर्षीया) पति रामशंकर सभी साकिनान महन्त द्वारा मिलकर एक राय होकर शासकीय कार्य में बाधा पहुँचाते हुये गाली गलौच , जान से मारने की धमकी देकर टीम पर लाठी-डंडा से हमला कर दिया। इस हमले में प्रार्थिया अनुभूति राठौर , पंच लाला एवं सरपंच पति राजू को चोटें आयी है।प्रार्थिया की रिपोर्ट पर थाना नवागढ़ में अपराध क्रमांँक 36/2021 धारा 147 , 148 ,186 ,332 , 294 ,506 बी , 323 भादवि दर्ज किया गया। प्रकरण की गंभीरता को देखते हुये जाँजगीर चाँपा पुलिस अधीक्षक श्रीमती पारुल माथुर , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मधुलिका सिंह के द्वारा प्रकरण में तत्काल कार्यवाही के दिशा निर्देश पर एसडीओपी जांँजगीर श्रीमती दिनेश्वरी नंद के कुशल मार्गदर्शन में विवेचना के दौरान उक्त प्रकरण में सभी साकिनान महन्त आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाँड में जेल भेज दिया गया। उपरोक्त कार्यवाही निरीक्षक विवेक पांडेय थाना प्रभारी नवागढ़ के नेतृत्व में किया गया। जिसमें उपनि योगेश पटेल , सउनि ईश्वर एक्का , रमेश सिंह , प्रआर एनुका तिर्की , प्रआर सुशील बड़ा , आरक्षक भुवनेश्वर साहू , मनोज खटर्जी , भागवत श्रीवास , दिलसाय सोनवानी , दिलीप कश्यप , मोहन साहू , रामसरकार कश्यप , सुमित्रा रात्रे एवं थाना शिवरीनारायण बल सहित रक्षित केन्द्र के बल का भी सराहनीय योगदान रहा।

Ravi sharma

Learn More →