शराबबंदी-क्या अपने ही कर रहे दामन दागदार,थाने में निगरानी टीम का छापा, पुलिसकर्मियों पर जब्त शराब बेचने का आरोप,

सीतामढ़ी-सूबे मे प्रशासन शराबबंदी को सफल बनाने के बजाय व्यवसाय बनाने मे जुटी है.शराबबंदी मे वर्दी लगातार दागदार हो रही है.सीतामढ़ी से मिली खबर आपको चौंका सकती है लेकिन सच्चाई यही है की शराबबंदी के फेल होने में पुलिस वालो का योगदान भी अतुलनीय हैं.मामला ये है की
सीतामढ़ी के टाउन थाना पर निगरानी की टीम ने छापेमारी की.पटना से सीतामढ़ी पहुंची निगरानी की टीम को शिकायत मिली थी कि थाने में जब्त की शराब थाने से लगातार गायब हो रही है.शिकायत मिलने के बाद अचानक पहुंची निगरानी की टीम ने थाने में छानबीन शुरू कर दी.
निगरानी की छापेमारी से सीतामढ़ी थाने में हड़कंप मच गया. छापेमारी के दौरान टाउन थाने के अंदर किसी भी बाहरी व्यक्ति को जाने की इजाजत नहीं थी.निगरानी लगातार इस बात को खंगाल रही थी कि आखिर थाने में जमाकर रखी गई शराब कैसे वहां से गायब हो रही है.बहरहाल सूबे मे वरिय अधिकारी तो शराबबंदी का प्रयास कर रहे है मगर कनीय अधिकारी इसे व्यवसाय बनाने पर तुले है. प्रशासन अगर मुस्तैद हो और पुर्ण शराबबंदी को सफल बनाने चाहे तो निश्चित रूप से शराबबंदी सफल होगी.

Report By Manish Tiwari

Ravi sharma

Learn More →