सीतामढ़ी जिलाधिकारी ने देर रात की आपदा की बैठक, अनुपस्थित अधिकारियों को स्पष्टीकरण के साथ वेतन बंद करने का दिया निर्देश-

सीतामढ़ी-सीतामढ़ी के जिलाधिकारी डॉ रणजीत कुमार सिंह ने कल देर रात समाहरणालय सभा कक्ष में आपदा की संमीक्षा बैठक की.बैठक में अनुपस्थित एसडीओ बेलसंड एवं पुपरी डीसीएलआर के प्रति नाराजगी प्रकट करते हुए दोनों अधिकारीयों को स्पष्टीकरण देने के आदेश के साथ वेतन बंद करने का निर्देश भी जारी कर दिया गया.जिलाधिकारी ने कहा कि आपदा की महत्वपूर्ण बैठक से बिना बताए अनुपस्थित होना घोर लापरवाही का प्रतीक है.उन्होने राहत कार्यो की संमीक्षा के क्रम में कहा कि ऐसा देखने मे आता है कि राहत राशि वितरण में जरूरत मंद गरीब ही छूट जाता है,इसलिये वैसे गरीब लोगों को चिन्हित कर स्वयं पहल कर उनका नाम सूची में शामिल करवाना सुनिश्चित करे.जिलाधिकारी ने कहा कि राहत सूची में नाम शामिल करने के नाम पर कुछ दलाल किस्म के लोग सक्रिय है,ऐसे लोगो को चिन्हित करें.उनके विरुद एफआईआर करे,साथ ही निर्देश दिया कि सभी सीओ यह सुनिश्चित कर ले कि शतप्रतिशत मृतको के परिजनों को ससमय राहत राशि मिल जाए.इसके अतिरिक्त ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव,सामुदायिक रसोई,पशु टीकाकरण,फसल क्षति आदि विषयो पर भी संमीक्षा के उपरांत डीएम ने संबंधित अधिकारी को कई निर्देश दिये.जिलाधिकारी ने दाखिल-खारिज की संमीक्षा के क्रम में सभी सीओ को निर्देश दिया कि हर हाल में लंबित मामलों का अविलम्ब निष्पादन करे.उन्होंने सीओ परिहार को दाखिल खारिज में बेहद खराब प्रदर्शन को लेकर फटकार लगाते हुए,उनके विरुद प्रपत्र क के गठन का निर्देश दिया.

Report By Manish Tiwari

Ravi sharma

Learn More →