“वॉक फार लाईफ”डायबिटीज जागरूकता अभियान मे हजारों पुलिसकर्मियों ने लिया भाग-पटना

पटना- जिस तरह से आज डायबिटीज पुरे विश्व में तेजी से पांव पसार रही है उसमे भारत के लोग भी तेजी से इस बिमारी के चपेट में आ रहे है.एक आकड़े के मुताबिक करीब 12 करोड़ लोग इस बिमारी के चपेट में है और तकरीबन 8 करोड़ लोग प्री डायबिटीज है.इस गंभीर समस्या मे यह सोचनीय बात है कि जब मुल्क कि आधी आबादी इसकी चपेट में होगी तब क्या होगा.आने वाली पीढ़ी को हर हाल मे इस बिमारी से बचाना होगा.कोई ऐसा घर या कार्यालय नही है जहां लोग इस बिमारी से पीड़ीत ना हो.और यह बिमारी जानकारी नही होने के कारन और खतरनाक हो जाती है.अतः अगर आपको डायबिटीज है तो समय समय पर डाक्टर की सलाह जरूर ले. डायबिटीज होने पर आप संयम मे रहे.और खाने पीने मे थोड़ा परिवर्तन करे.

मार्निग वॉक को अपनाए.उक्त बातें आज आस्था फाउंडेशन द्वारा पुरे बिहार से आए हजारो पुलिस कमियों को संबोधित करते हुए प्रसिद्ध डायबटोलाजिस्ट डा०अमित कुमार ने कही.उन्होंने पुलिस कर्मियों से कहा कि सबसे ज्यादा अगर कोई व्यक्ति डायबिटीज से पीड़ीत है तो वो पुलिस विभाग के लोग है. क्योंकि तनाव मे रहना,मोटापे का होना,समय पर सही तरीके से भोजन नही होने से पुलिस कर्मी ज्यादा डायबिटीज से पीड़ीत हो रहे है.किन्तु अगर आप मोटापे को कम कर,तनाव को कम कर,खाने पीने पर संयम रखें तो बहुत हद तक आप डायबिटीज से बचे रहेगे.वही संस्था के सचिव पुरूषोत्तम सिंह ने कहा कि पुलिसकर्मियों को डायबिटीज के प्रति जागरूक करना बहुत जरूरी है क्योंकि जिस तरह से पुलिसकर्मियों को यह बिमारी अपने आगोश में ले रही है यह बहुत ही सोचनीय बनता जा रहा है.

आस्था फाउंडेशन लगातार लोगो को इस बिमारी से बचने के लिये यह अभियान चला रही है.उक्त संबोधन के बाद बहुत सारे पुलिसकर्मियों ने डायबिटीज से संबंधित प्रश्न किये और सभी प्रश्नों के जवाब डा०अमित कुमार ने दिया.साथ हि सभी पुलिसकर्मियों को तनाव मे ना रहने,फैटी भोजन ना करने और मोटापा कम करने के प्रयास करने की शपथ दिलाई गई.

Ravi sharma

Learn More →