आज दुसरे दिन सूबे के सैकड़ो अनुमंडल तथा अपर पुलिस अधीक्षकों का एक दिवसीय प्रशिक्षण,उन्मुखीकरण, मार्गदर्शन का कार्यक्रम संपन्न-पटना

पटना-आज दूसरे दिन चाणक्या लॉ यूनिवर्सिटी मे बिहार प्रदेश पंच सरपंच संघ द्वारा जारी प्रयासो के प्रतिफल के रूप मे बिहार सरकार पंचायती राज अधिनियम 2006 के नियमानुसार पंचायतीराज विभाग के सौजन्य से सूबे के सैकड़ो अनुमण्डल तथा अपर पुलिस अधीक्षकों का एक दिवसीय प्रशिक्षण उन्मुखीकरण मार्गदर्शन का कार्यक्रम न्यायमूर्ती सह वॉयस चेयरमैन सिएनएलयु श्रीमति मृदूला मिश्रा की अध्यक्षता एवं मिस स्नेहा,कोऑर्डिनेटर सीआरसी के संचालन मे किया गया.

वही आगंतुक अतिथियों का स्वागत पंचायती राज विभाग के चेयर प्रोफेसर प्रो० डा० एस पी सिंह ने किया.
कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि के रूप मे डा० ए के उपाध्याय न्यायाधीश पटना उच्च न्यायालय,वी एस दुबे फॉर्मर चीफ सेक्रेट्री & वीसी एनओयु,रत्न संजय आईपीएस आईबी,पटना प्रोविजन,रिटायर्ड डिस्ट्रिक्ट जज हरिश्चंद्र सिंह की उपस्थिति रही.

कार्यक्रम मे वक्ताओं ने उपस्थित सैकड़ो पुलिस पदाधिकारीयों को ग्राम कचहरी को नियमानुसार पूरी तरह से मदद करने का निर्देश दिया तथा कहा कि पंच परमेश्वर को जनता मे जागरूकता लाने और ग्राम कचहरी को प्राप्त सभी धाराओ को ग्राम कचहरी सरपंच को भेजने का पुन: आदेश दिया.

पंच सरपंच संघ की ओर से प्रदेश अध्यक्ष ने रखे अपने विचार

वही कार्यक्रम मे पंच-सरपंच संघ कि ओर से अपनी बात रखते हुए श्री निराला ने कहा कि हमे चालीस धाराओं मे सुनवाई का अधिकार प्राप्त है.और सूबे के 8391 ग्राम कचहरी और इसके निर्वाचित प्रतिनिधि सरपंच,उपसरपंच तथा पंच परमेश्वर भाई-बहन साल के 365 दिन 24 घंटे जनता को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के सपनो के आलोक मे सस्ता,सरल,ससमय न्याय दिलाने का काम करते है,पर पुलिस प्रशासन का रवैया असहयोगात्मक रहता है,मदद करने के बजाए उल्टे हमारे प्रतिनिधि को ही झूठे मामले मे फंसा कर तरह-तरह से प्रताड़ित करती है.

एक तरफ बिहार सरकार, पुलिस तथा प्रशासन हमलोगो से विभिन्न रूपो मे सहयोग मांगती व लेती है और दुसरी तरफ नियमानुसार भी सहयोग नही करती जो अत्यंत दुख का विषय है.श्री निराला ने राज्य के सवा लाख ग्राम कचहरी प्रतिनिधि कर्मी की ओर से विश्वास दिलाया कि सरकारी तंत्र ग्राम कचहरी को सर्व सुविधा संपन्न बनाकर सुव्यवस्थित रूप से पूर्ण सहयोग प्रदान करे तो निश्चित रूप से हमारे प्रतिनिधि माननीय न्यायालय पर लंबीत मुकदमों का बोझ कम करने मे सहायक होंगे.और देश का अकेला राज्य बिहार जहां जमीनी स्तर पर ग्राम कचहरी संचालित है वो विश्व पटल पर ससमय सरल न्याय के क्षेत्र में नए कीर्तिमान स्थापित कर हम सब को गौरवान्वित करेगा.वही श्री निराला ने अपने संबोधन मे इस तरह के हो रहे प्रयासों के लिए विशेष रूप से डा० प्रोफेसर एसपी सिंह का आभार वयक्त किया.

Ravi sharma

Learn More →