डा० श्री कृष्ण सिंह जयंती समारोह मे आने का न्योता देने हाजीपुर पहुंचे डा० महाचंद्र प्रसाद सिंह,पटना मे हुए जलप्रलय को बताया दैवीय आपदा-

हाजीपुर-बिहार के प्रथम मुख्यमंत्री डा० श्री कृष्ण सिंह कि जयंती 21 अक्टुबर को है.राजधानी पटना के डा० श्री कृष्ण सिंह सभागार मे इस अवसर पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया है.

सूबे के दिग्गज नेता डा० महाचंद्र प्रसाद सिंह इस अवसर पर ज्यादा से ज्यादा लोगो कि सहभागिता हो इसके लिए सूबे के सभी जिलो का दौरा कर रहे है.इसी आमत्रंण यात्रा कि कड़ी मे आज डा० सिंह वैशाली जिले के हाजीपुर मे स्थित सर्किट हाउस पहुंचे.

जहां उन्होने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार उपस्थित लोगो को 21 अक्टुबर को पटना के डा० श्री कृष्ण सिंह सभागार मे आने का आमत्रंण दिया.अपने संबोधन मे उन्होने डा० श्री कृष्ण सिंह को सभी जाती-समुदाय के हितो को सोचने वाला एक महान व्यक्तीत्व बताया.वही युवा समाजसेवी और युवा विकास परिषद के अध्यक्ष किशलय किशोर ने भी लोगो से उक्त कार्यक्रम मे आने का आग्रह किया.

जिसके बाद पंच-सरपंच संघ के प्रदेश अध्यक्ष अमोद कुमार निराला ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया साथ हि डा० महाचंद्र प्रसाद सिंह को यह विश्वास दिलाया कि हम वैशाली जिले के लोग डा० श्री कृष्ण सिंह जैसे राष्ट्र पुरूष कि जयंती मे जरूर अपनी सहभागिता दर्ज कराएंगे.वही डा० महाचंद्र प्रसाद सिंह ने कार्यक्रम के बाद मिडिया से कहा कि डा० श्री कृष्ण सिंह सभी जाती धर्म के लोगो का भला चाहने वाले राजनेता था.उनकी जयंती के अवसर सबकी सहभागिता और उपस्थिती होनी चाहिये.

वही आमंत्रण यात्रा से अलग मीडिया के सवाल पर उन्होंने कहा कि पटना मे हुआ जलजमाव और लोगो कि परेशानी के प्रति उनकी पूरी सहानुभूति है.यह एक दैवीय आपदा थी.कार्यक्रम मे सोनपुर नगर पंचायत के उपाध्यक्ष विनोद सिंह सम्राट,बजरंग दल के रिशु सिंह,युवा विकास परिषद के अभिषेक शर्मा सहित जिले के सैकड़ो बुद्धिजीवी और समाजसेवी लोग मौजुद रहे.

Ravi sharma

Learn More →