विश्व कप से विजय शंकर बाहर,मयंक अग्रवाल टीम में शामिल

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट

इंग्लैंड– चोटिल होकर विश्व कप 2019 से बाहर हुये ऑलराउंडर विजय शंकर की जगह सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल को टीम में शामिल किया गया है। दायें हाथ के बल्लेबाज मयंक घरेलू क्रिकेट में कर्नाटक की ओर से खेलते हैं। मयंक ने अभी तक वन-डे डेब्यू नहीं किया है, लेकिन की 2018 में उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट डेब्यू करने का मौका मिला था जहाँ उन्होंने दो अर्धशतक भी लगाये थे। टीम इंडिया में बतौर ऑलराउंडर शामिल किये गये विजय शंकर अंगूठे की चोट के चलते अब टूर्नामेंट में एक भी मैच नहीं खेल सकेंगे। उनके बायें पैर की एड़ी में नॉन डिस्प्लेस्ड फ्रैक्चर हुआ है। इसे ठीक होने में कम से कम तीन हफ्तों का समय लगेगा। इसी चोट के चलते विजय रविवार को इंग्लैंड के खिलाफ प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं थे। इससे पहले शिखर धवन अंगूठे में फ्रैक्चर के कारण वर्ल्ड कप से बाहर हो गए थे। धवन की जगह विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को टीम में शामिल किया गया था। शिखर 09 जून को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच के दौरान चोटग्रस्त हो गये थे।इसके चलते वे पाकिस्तान के खिलाफ मैच नहीं खेल पाये थे।

Ravi sharma

Learn More →