अष्टोत्तर संगीतमय श्रीमद्भागवत महापुराण का होगा भव्य आयोजन,पंजीयन प्रारंभ

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट

डोंगरगढ़ — राधामाधव परिवार के तत्वावधान में राजनांदगांव जिले के माँ बमलेश्वरी की पावन धरा डोंगरगढ में श्री कृष्ण जनमाष्टमी के पावन अवसर पर सप्तदिवसीय संगीतमय अष्टोत्तर श्री मद्भागवत महापुराण ज्ञानयज्ञ महामहोत्सव कार्यक्रम समायोजित है। इस भव्य महामहोत्सव ज्ञानयज्ञ के प्रवक्ता सुरकोकिला , संगीत विशारद एवं शिक्षा विशारद पं भाई अभिषेक कृष्णन शर्मा जी होगें। इस आयोजन के लिये आप सभी भक्तगण अपने परिवार एवं पुर्वजों के नाम से भागवत पोथी का पंजीयन नीचे दिये गये नंबरों पर जल्दी से जल्दी करा सकते है। दक्षिणा 5100 रुपये प्रति जोड़ी यजमान रखा गया है जिसके भोजन , आवास की व्यवस्था समिति करेगी। पंजीयन का समय सीमित रखा गया है। संगीतमय अष्टोत्तर श्रीमद्भागवत सप्ताह ज्ञानयज्ञ कथा का प्रारंभ 19 अगस्त को दोपहर तीन बजे कलश यात्रा के साथ प्रारंभ होगी। चार बजे से पाँच बजे तक वेदी पुजन एवं 108 पोथी पूजन फिर शाम 05.30 बजे से भक्ति , ज्ञान, वैराग्य. गौकर्ण कथा एवं श्री मद्भागवत महापुराण जी के महात्म पर प्रकाश डाला जायेगा। 20अगस्त को महाभारत प्रंसग , राजा परिक्षित जन्म ,वाराह अवतार । 21अगस्त को कर्दम देवहुति संवाद , धुव चरित्र , सति प्रंसग ,भगवान शिव एवं माँ पार्वती के विवाह बधाईयाँ गीत के बाद विश्राम होगी । 22 अगस्त को अजामिल प्रसंग , प्रहलाद जी के अद्भुत प्रंसग , गजेंद्र ग्राह प्रंसग के बाद विश्राम होगी ।23 अगस्त श्री कृष्ण जनमाष्टमी के पावन अवसर पर वामन अवतार , श्री रामजन्म , श्री कृष्णजन्म , बधाईयाँ गीत ( रात्रि में डाँडिया एवं भजन संध्या आयोजित है। 24 अगस्त कृष्ण बाल लीला , कंस वध , गोवर्धन प्रंसग लीला , 56 भोग , रूखमणी मंगल विवाह , बधाईयाँ गीत एवं रात्रि मे भजन संध्या डाँडिया आयोजित है। 25 अगस्त को भगवान श्री कृष्ण जी के अनेक लीलाओ की कथा एवं सुदामा जी के चरित्र पर विशेष प्रकाश डाली जायेगी। 26 अगस्त को राजा परिक्षित मोक्ष , चढ़ोत्री एवं भागवत जी के कथा की विश्राम दिवस होगी। 27 अगस्त को गीता जी के संस्कृत श्लोको में पाठ , तुलसी वर्षा एवं हवन पुर्णाहुति शोभायात्रा होगी।
इस श्रीमद्भागवत महापुराण हेतु पोथी रखवाने के लिये निम्न नंबरों से सीधा संपर्क किया जा सकता है ।आप भी अपने परिवार या पुर्वजों के नाम पोथी रखवा सकते है। रजिस्ट्रेशन पंजीयन प्रारंभ हो चुके है. पंजीयन का समय सीमित रखा गया है..।।
88272 18274
9109418234
8839444624
82250 68730
8319649200.

Ravi sharma

Learn More →