वल्ड प्राणिक हीलिंंग फाउंडेशन,मनीला के तत्वावधान एवं “दिशा”के मार्गदर्शन मे दुनिया के 120 देशो से लगभग 6 करोड़ लोगों ने टि्वन हर्ट मेडिटेशन मे लिया भाग-

हाजीपुर,हरिहरक्षेत्र-आज “वर्ल्ड प्राणिक हीलिंग फाउण्डशन,मनीला” के तत्वावधान में कोरोना वायरस से मुक्ति के लिए दुनिया के एक सौ बीस देशों में भारतीय समयानुसार आईएसटी सात बजकर तीस मिनट पर विडियो काॅन्फ्रेसिंग के माधयम से स्थानीय बुद्धा काॅलोनी,हाजीपुर में “डिवाईन इंडिया सायंस एण्ड स्प्रिचुअल हैप्पीनेस एसोसिएशन-दिशा” के मार्गदर्शन में चैत्र पूर्णिमा के अवसर पर निर्धारित समय पर हजारों लोगों ने “जूङवें हृदयों पर ध्यान-टि्वन हर्ट मेडिटेशन” विश्व कल्याणार्थ किया.

इस अवसर पर आचार्य हेक्टर रामोस,आचार्य नोना,आचार्य मास्टर स्टेफिन इत्यादि लोगों द्वारा कराए गए एक हि समय पर एक हि उद्देश्य से एक हि तरह के ध्यान-प्रार्थना करने से निश्चित रुप से परिणाम भी मिलते हैं,और उसमें भी अगर विशेष मुहुर्त हो तो उसका महत्व कई गुणा बढ जाता है.इसिलिए आज शुभ पूर्णिमा का दिन चयन किया गया है.दिशा के संस्थापक सचिव आचार्य राजेश तिवारी ने उपस्थित सभी लोगों से विडियो के माध्यम से ध्यान,प्रार्थना के महत्व को बताते हुए कहा कि यह एक ऐसा माध्यम है,जिससे आभा मंडल बढता है,जिससे कोई वायरस या नकारात्मक शक्ति प्रभावित नहीं कर पाती है. दिशा के प्राणिक हीलर एवं मिडिया प्रभारी पं० उमेश तिवारी ने घर में बैठे-बैठे फोन इत्यादि से लोगों को जागरुक किया.

कुल मिलाकर आज के आयोजन में लगभग छ: करोङ लोगों ने भाग लिया. श्री उमेश जी ने ऐसा हि आयोजन वैशाख-बुद्ध पूर्णिमा,सात मई को भी होगा,यह सूचना भी दिया. आज के इस विशेष दिव्य ध्यान को सम्पन्न करवाने में सभी प्राणिक हीलर के साथ मो०असरफ अली,लडन मियाँ, मो० हैदर अली,आकाश कुमार जायसवाल,गायत्री परिवार से शीला चौधरी,प्रजापति ब्रह्मा कुमारी ॐ शान्ति से उदय गुप्ता,शान्ति धाम,सबलपुर से पं० रमेश तिवारी, पटना से लीना भरतीया,सहरसा से प्रसेनजीत कुमार,सराय से शिशिर कुमार बाबा,मुंगेर से नीना प्रताप, प्रबोध तिवारी, अविनाश कुमार, मंटू कुमार, अमित कुमार, लालू कुमार, गोलू कुमार,अंश राज, विष्णु शंकर, मनीष कुमार, रिपु दमन कुमार,
इत्यादि ने भी अपना अमूल्य योगदान दिया.

Ravi sharma

Learn More →