लाकडाऊन का पालन कराते समय पुलिस मारपीट,दुर्व्यवहार ना करें — पुलिस महानिदेशक, अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट- रायपुर-

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट

रायपुर — पुलिस महानिदेशक डी०एम० अवस्थी ने सभी रेंज के आई०जी० और पुलिस अधीक्षकों को लॉकडाऊन का सख्ती से पालन कराने कहा है। डीजीपी अवस्थी कहा कि “लॉकडाऊन का पालन कराते समय पुलिस अपना मानवीय चेहरा बनाये रखे। आम नागरिकों के साथ मारपीट, दुर्व्यवहार जैसी घटनायें नहीं होनी चाहिये। अगर ऐसी कोई भी घटना हुई तो उस क्षेत्र के एएसपी,सीएसपी, पुलिस आरआई इसके लिये जिम्मेदार होंगे।”
गत दिवस बिलासपुर में एक टीआई द्वारा पेट्रोल पंप सेल्समैन को पीटने की खबर सामने आने के बाद डीजीपी ने पुलिसकर्मियों को निर्देश दिया है। डीजीपी ने कहा कि “लॉकडाऊन का कुछ जिलों के कस्बों में सख्ती से पालन नहीं कराया जा रहा है। इसके लिये राजपत्रित अधिकारियों एवं पुलिस अधिकारियों की ड्यूटी फिक्स पिकेट एवं पेट्रोलिंग आदि में इस प्रकार लगायेे कि इस लॉकडाऊन का सख्ती से पालन कराया जा सके। आवश्यक वस्तुयें जैसे दूध, पानी, बिजली, मेडिकल स्टोर्स, राशन दुकान, सब्जी एवं फल दुकान आदि आवश्यक सेवाओं की सुविधा नागरिकों को मिलती रहे। कुछ लोग आवश्यक वस्तुओं की प्राप्ति एवं आपूर्ति की आड़ में अनावश्यक रूप से इधर-उधर घूम रहे हैं। इसके अलावा बहुत से स्वयंसेवी संगठन/वालेंटियर्स आदि समूह में घूम रहे हैं जो कि ठीक नहीं है। यह भी ध्यान रखा जाये कि लोग इन आवश्यकताओं की पूर्ति अपने निकटम दुकानों से ही करें , पूरे शहर में घूमते हुये ना पाये जायें।

Ravi sharma

Learn More →