लघु राज्य स्तरीय कबड्डी चैंपियनशिप 2019 का आयोजन-भोजपुर-

पटना-कबड्डी एसोसिएशन बिहार के द्वारा लघु राज्य स्तरीय कबड्डी चैम्पियनशिप 2019 का आयोजन किया गया है,जिसमे बिहार एकेडमी के साथ साथ 16 जिले भाग ले रहे हैं।यह चैम्पियनशिप एकता युवा क्लब लक्षणपुर जमीरा आरा भोजपुर के द्वारा आयोजित किया गया हैं,जो भारत सरकार खेल मंत्रालय से निबंधित है,एकता युवा क्लब के अध्यक्ष रमेश कूमार पांडे और क्लब के सदस्यों ने कबड्डी एसोसिएशन बिहार, के सचिव मुकेश कुमार और स्मिता कुमारी,संरक्षक एशियन गोल्ड मेडल खिलाड़ी को मैच की तैयारी से संबंधित सारी जानकारी दे दी है और यह आश्वासन दिया है की सभी खिलाड़ीयो की हर संभव तरीके से व्यवस्था किया गया है। उन्होने बताया कि जिला पदाधिकारी को भी जानकारी दी गई हैं,उन्होने हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया है।कबड्डी एसोसिएशन बिहार के अध्यक्ष शैलेश कुमार ने बताया कि खिलाड़ियों के लिए यह पहला कदम है,जो मिनी स्टेट चैम्पियनशिप की शुरूआत कि जा रही हैं,यहां से बिहार राज्य के लिए कबड्डी टीम बनाया जाएगा,जो ईस्ट जोन नेशनल मे भाग लेगी।उन्होने कहा की सिनियर स्टेट चैम्पियनशिप भी जल्द ही होगा,और दिसम्बर मे सीनियर नेशनल भी होगा जो पटना मे कराया जाएगा।बहुत जल्द कबड्डी मे बीस साल से दादागिरी करने वाले लोगों की हकीकत सामने आ जाएगी।अध्यक्ष श्री कुमार ने सभी 16 जिला के खिलाड़ियों को बधाई दी,साथ मे आयोजन के लिए एकता यूवा क्लब लक्षणपुर को भी धन्यवाद दिया.

रिपोर्ट-अनिकेत सिंह

Ravi sharma

Learn More →