माँ शवरीन दाई की पावन धरा अमोरा में कल गोठान का उद्घाटन करेंगे मुख्यमंत्री- जाँजगीर चाँपा-

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट

जाँजगीर चाँपा — मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कल 17 जून सोमवार को जांजगीर-चाँपा और बिलासपुर जिले के दौरे पर रहेंगे। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री बघेल हेलीकाप्टर द्वारा सुबह 11.20 बजे पुलिस ग्राऊँड रायपुर से प्रस्थान कर दोपहर 12 बजे जांजगीर-चांपा जिले के नवागढ़ विकासखंड के अंतर्गत आने वाले माँ शवरीन दाई की पावन धरती पर ग्राम अमोरा (महन्त) पहुँचेगें । जहाँ वे दोपहर 01.30 तक चौपाल कार्यक्रम में शामिल होंगे। यहाँ उनके द्वारा गौमाता के संरक्षण हेतु बनाये गये गोठान का उद्घाटन किया जायेगा। गो सेवा संगठन के जिला प्रभारी शिशिर ( गोलू) शर्मा द्वारा गोरक्षार्थ ज्ञापन भी मुख्यमंत्री को सौंपा जायेगा । आज गोठान के अवलोकन के लिये वरिष्ठ कांग्रेस नेता दिनेश शर्मा भी पहुँचे हैं । अमोरा के कार्यक्रम पश्चात मुख्यमंत्री 01.30 बजे हेलीकाप्टर द्वारा अमोरा ग्राम से प्रस्थान कर 02 बजे बिलासपुर पहुँचेगे। यहां सर्किट हाउस में 04 बजे तक का समय आरक्षित है। इसके बाद मुख्यमंत्री बिलासपुर के बहतराई में अपरान्ह 04 बजे से 05 बजे तक 09वीं हॉकी इंडिया सब जूनियर पुरूष राष्ट्रीय प्रतियोगिता में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री शाम 06 से 07 बजे तक लखीराम अग्रवाल ऑडिटोरियम बिलासपुर में आयोजित कबीर जयंती कार्यक्रम में शामिल होंगे। श्री बघेल शाम 07 बजे बिलासपुर से रायपुर के लिये प्रस्थान करेंगे ।

Ravi sharma

Learn More →