बरसात मे ढहा घर,बेराजगार त्रस्त-जनप्रतिनिधि मस्त-

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट


जाँजगीर चाँपा– जिले के नवागढ़ विकासखंड अंतर्गत आने वाले ग्राम अमोरा (महन्त ) निवासी श्री भगवान प्रसाद तिवारी आत्मज श्री सीताराम तिवारी का मकान गत दिवस भारी बरसात के कारण एकाएक टूटकर बीच रास्ते पर गिर गया हालाकि इससे कोई जनहानि नही हुआ है लेकिन घर पूर्णरुप से क्षतिग्रस्त हो चुका है। बड़ी संयोग की बात यह रही कि उस समय कोई राहगीर नहीं था अन्यथा बहुत बड़ी अनहोनी की घटना हो सकती थी।
गौरतलब है कि श्री भगवान प्रसाद तिवारी स्वयं बेरोजगार है और उनके घर में उनकी धर्मपत्नी कल्याणी तिवारी सहित एक पुत्र एवं दो पुत्रियाँ हैं । उनका लड़का हमेशा अस्वस्थ रहता है जिसके चलते उन्हें आर्थिक कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। इन सबके बावजूद भी जनप्रतिनिधियों की उदासीनता से इनका परिवार पूरी तरह त्रस्त है। इंदिरा आवास योजना हेतु इनके घर के लिये घर का फोटो वगैरह सब खींचकर पिछले साल से ले जाया जा चुका है लेकिन अभी तक इनको कोई लाभ नहीं मिल सका है। उज्जवला गैस योजना से भी इनको कोई सहायता नहीं मिला है , गली में ग्राम पंचायत का नल लगा हुआ है जिनको भी पड़ोसियों द्वारा अपने घर के अंदर लगवा लिया गया है । कुल मिलाकर इनके परिवार को हमेशा अनेकों प्रकार की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उच्च अधिकारियों को इस ओर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है ताकि बेरोजगार का घर उजड़ने से बच सके।

Ravi sharma

Learn More →