राहुल के रेप इन इंडिया बयान पर सदन में मचा बवाल,अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट-नई दिल्ली-

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट

नई दिल्ली — गत दिवस कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी झारखंड के गोड्डा में चुनावी रैली में देश में हो रहे रेप की घटनाओं को लेकर मोदी सरकार पर हमला बोलते हुये कहा – ‘नरेंद्र मोदी ने कहा था मेक इन इंडिया , कहा था ना ,अब आप जहां भी देखो मेक इन इंडिया नहीं भैया, अब है रेप इन इंडिया , रेप इन इंडिया। जहां भी देखो, अखबार खोलो, झारखंड में महिला पर बलात्कार. उत्तर प्रदेश में देखो, नरेंद्र मोदी के एमएलए ने महिला का रेप किया। उसके बाद गाड़ी का एक्सीडेंट हो गया, नरेंद्र मोदी ने एक शब्द नहीं कहा। हर प्रदेश में हर रोज, रेप इन इंडिया. नरेंद्र मोदी जी कहते हैं, बेटी पढ़ाओ, बेटी बचाओ. मोदी जी आपने ये नहीं बताया किससे बचाना है. बीजेपी के एमएलए से बचाना है.’।
उनके इस बयान पर आज शीतकालीन सत्र के अंतिम दिवस लोकसभा और राज्यसभा में भारी हंगामा हुआ। जिसके चलते आज सदन की कार्यवाही भी हंगामें की भेंट चढ़ गयी। रक्षामंत्री राजनाथ सिंह , केन्द्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी , भाजपा साँसद संजय जायसवाल सहित अनेकों दिग्गज संसद में राहुल गांधी से माफी मांगने की बात पर अड़े रहे लेकिन राहुल गांधी ने अंतत: माफी मांगने से स्पष्ट रूप से इंकार कर दिया। राहुल की रेप इन इंडिया टिप्पणी पर भाजपा ने चुनाव आयोग के समक्ष शिकायत दर्ज करायी है। गौरतलब है कि झारखंड में चुनावी रैली के दौरान राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रोजेक्ट मेक इन इंडिया पर चुटकी लेते हुये कहा कि पहले मेक इन इंडिया था लेकिन अब रेप इन इंडिया बन गया है।

Ravi sharma

Learn More →