”हमारा शहर” कार्यक्रम अंतर्गत हाइब्रिड लर्निंग प्रशिक्षण का समापन-पटना

पटना-स्वयंसेवी संस्था प्रथम एजुकेशन फाउंडेशन द्वारा पटना शहरी क्षेत्र के मालसलामी एवं चौक अंचल के 45 बस्तियों में “हमारा शहर” कार्यक्रम संचालित हो रहा है। इस कार्यक्रम के तहत आयु 3-6, 6-10 और 8-14 वर्ष के बच्चों के समूह में हाइब्रिड लर्निंग हेतु प्र-डिजि के जरिए बस्तियों में डिजिटल शिक्षा द्वारा बच्चों की शिक्षा को बेहतर बनाने हेतु कार्यक्रम में कार्यरत 16 सदस्यों को दिल्ली कंटेंट टीम से आए प्रशिक्षक अमित त्यागी और रौशन कुमार के द्वारा दिनांक 10-12-2019 से 12-12-2019 तक तीन दिवसीय प्रशिक्षण प्रोजेक्ट कार्यालय गायघाट में सम्पन्न हुआ।

इस प्रशिक्षण में बच्चों को बस्तियों में आयुवर्ग के अनुसार बांटकर उनके बीच टैब के माध्यम से प्र-डिजि एप से भाषा, गणित, विज्ञान, अंग्रेजी, आर्ट प्रोजेक्ट आदि विषयों पर आधारित कहानी, बालगीत,अक्षर,शब्द,संख्या,जोड़, घटाव एवं तरह-तरह के सरल से कठिन कंटेंट के माध्यम से बस्तियों में बच्चों के लर्निंग स्तर को बेहतर किया जाएगा। इस कार्यक्रम में सहयोग कर रही स्वयंसेविकाओं के लिए भी 14 वर्ष से उपर के डिजिटल कंटेंट टैब में दिए गए हैं जिससे स्वयंसेविकायें भी लाभांवित होंगे। इस प्रशिक्षण को सफल बनाने मे कार्यक्रम समन्वंयक राजेश कुमार पाण्डेेय,टीम लीडर स्नेहा रानी,सुधांशु कुमार एवं प्रथम संस्था के सदस्यों का सहयोग रहा।

Ravi sharma

Learn More →