प्रधानमंत्री आज कानपुर में करेंगे नमामि गंगे परियोजना पर मंथन-

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट

नई दिल्ली — प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज कानपुर में राष्ट्रीय गंगा परिषद की पहली बैठक की अध्यक्षता करेंगे जहांँ वे ‘नमामि गंगे परियोजना’ के विविध आयामों की समीक्षा करेंगे।
विश्वस्त सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मोदी आज पूर्वान्ह 11:00 बजे चंद्रशेखर आजाद कृषि और प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय कानपुर में राष्ट्रीय गंगा नदी पुनर्जीवन, सुरक्षा और प्रबंधन परिषद (राष्ट्रीय गंगा परिषद) की पहली बैठक की कानपुर में अध्यक्षता करेंगे। और इस संबंध में हुये कार्यो की प्रगति की समीक्षा एवं गंगा नदी की सफाई पर चर्चा करेंगे।। इस समीक्षा बैठक में 12 केन्द्रीय मंत्री , 09 केन्द्रीय विभाग के सचिव , एवं उत्तरप्रदेश , उत्तराखंड , बिहार के मुख्यमंत्री शामिल होंगे। गंगा नदी से जुड़ी परियोजनायें मुख्य रूप से उत्तरप्रदेश, बिहार, पश्चिम बंगाल, झारखंड और उत्तराखंड से संबंधित हैं। बैठक के बाद प्रधानमंत्री मोदी अटल घाट पहुँचकर नौका विहार भी करेंगे। मोदी अपनी इस यात्रा के दौरान नमामि गंगे प्रोजेक्ट को लेकर कुछ घोषणायें भी कर सकते हैं। मोदी कानपुर में लगभग साढ़े चार घंटा कार्यक्रमों में शामिल होने के बाद दिल्ली लौट जायेंगे।

Ravi sharma

Learn More →