राही ने स्वर्णपदक हासिल कर ओलम्पिक में जगाई आशा-नईदिल्ली

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
———————————-
नई दिल्ली – ओलंपिक का टिकट हासिल कर चुकी भारतीय निशानेबाज राही सरनोबत (30 वर्षीया) ने ओलंपिक से पहले बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुये आईएसएसएफ विश्व कप में महिलाओं की 25 मीटर पिस्टल स्पर्धा में सोमवार को स्वर्ण पदक जीता है। मौजूदा विश्व कप में भारत के लिये यह पहला स्वर्ण पदक और कुल चौथा पदक है। इससे पहले भारतीय निशानेबाजों ने एक रजत और दो कांस्य पदक जीते है। राही का विश्व कप में यह दूसरा पदक है। इससे पहले उन्होंने 10 मीटर एयरपिस्टल महिला टीम इवेंट में कांस्य पदक हासिल किया था। सरनोबत ने क्वालीफाइंग में 591 अंक के साथ दूसरे स्थान पर रहने के बाद फाइनल में 39 का स्कोर किया। उन्होंने फाइनल के तीसरे , चौथे , पांचवे और छठी सीरीज में पूरे अंक हासिल किये। फ्रांस की मथिल्डे लामोले को रजत पदक मिला , जिन्होंने फाइनल में 31 अंक बनाये।जीत के बाद सरनोबत ने कहा कि स्वर्ण पक्का होने के बाद आखिरी कुछ सीरिज में मैने प्रयोग पर जाोर दिया। मैं कुछ चीजें आजमाना चाहती थी और मैने वही किया। उन्होंने कहा कि यह प्रतियोगिता पदक या प्रदर्शन के बारे में नहीं थी क्योंकि मैं कुछ नया आजमा रही थी जो मैं ओलंपिक में करूंगी। यह ओलंपिक से पहले आखिरी टूर्नामेंट है और यहां आजमाने का आखिरी मौका था। क्वालिफिकेशन में सरनोबत ने सोमवार को रैपिड फायर राउंड में 296 का शानदार स्कोर किया। उन्होंने रविवार को प्रीसिशन भी शानदार प्रदर्शन करते हुये 295 अंक जुटाये थे। वहीं भाकर 588 अंक के साथ क्वालीफाइंग में तीसरे स्थान पर थी। उन्होंने रैपिड फायर में 296 और प्रीसिशन में 292 अंक बनाये थे। वह हालांकि 11 के निराशाजनक स्कोर के साथ फाइनल से जल्दी बाहर हो गयी। वह बुल्गारिया की विक्टोरिया चाका से शूट-ऑफ में हार गयी। भाकर ने इससे पहले सौरव चौधरी के साथ 10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित टीम स्पर्धा में रजत पदक जीता था।उन्होंने इससे पहले सरनोबत और यशस्विनी देसवाल के साथ महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल टीम का कांस्य पदक जीता था। इससे पहले, चौधरी ने पुरुषों की 10 मीटर एयर पिस्टल व्यक्तिगत कांस्य पदक जीता था। महिलाओं की 50 मीटर राइफल थ्री पोजिशंस में भारत को निराशा हाथ लगी क्योंकि तेजस्विनी सावंत और अंजुम मुद्गिल दोनों फाइनल्स में प्रवेश नहीं कर सकीं। सावंत क्वालीफिकेशन में 20वें और मुद्गिल 32वें स्थान पर रही। शीर्ष आठ निशानेबाजों ने फाइनल में जगह बनाई। टोक्यो ओलंपिक से पहले यह भारतीय निशानेबाजी टीम का अंतिम टूर्नामेंट है।

Ravi sharma

Learn More →