राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में शामिल होने हैदराबाद पहुंचे पीएम मोदी

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
➖➖➖➖➖➖➖➖
हैदराबाद – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में शामिल होने हैदराबाद पहुंचे। यहां बेगमपेट एयरपोर्ट पर तेलंगाना की राज्यपाल तमिलिसाई सुंदररराजन और तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) के सिर्फ एक मंत्री तलसानी श्रीनिवास यादव ने हवाई अड्डे पीएम मोदी का स्वागत किया। इस दौरान उन्हें रिसीव करने के लिये तेलंगाना मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव मौजूद नहीं रहे। बीते छह महीने में ऐसा तीसरी बार हुआ जब प्रधानमंत्री को रिसीव करने सीएम राव नहीं पहुंचे। इससे पहले मई और फरवरी में भी उन्होंने पीएम की अगवानी नहीं की थी। वहीं दूसरी तरफ पीएम के आने से कुछ ही घंटे पहले वे विपक्ष की तरफ से राष्ट्रपति उम्मीद्वार यशवंत सिन्हा को रिसीव करने के लिये सीएम राव अपनी पूरी कैबिनेट के साथ हैदराबाद के बेगमपेट एयरपोर्ट पहुंचे हुये थे। एयरपोर्ट पर स्वागत पश्चात पीएम मोदी बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी में शामिल होने बैठक स्थल पर पहुंचे , जहां भाजपा पदाधिकारियों एवं कार्यकर्त्ताओं ने पीएम का स्वागत किया। दो दिवसीय इस बैठक का आगाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के संबोधन से हुआ , वहीं बैठक का समापन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबोधन से होगा। बैठक का उद्घाटन करते हुये भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भाजपा सदस्यों को अपने संबोधन में विभिन्न राज्यों में हुये विधानसभा चुनावों , उपचुनावों में जीत के लिये मोदी सरकार के गरीब समर्थक उपायों को श्रेय दिया। इसके बाद भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसुंधरा राजे ने प्रेस कांफ्रेंस कर भारत की अर्थव्यवस्था पर बात की। उन्होंने कहा कि देश की अर्थव्यवस्था 8.7 प्रतिशत की दर से प्रगति कर रही है। ये भी हमारी सरकार की एक बहुत बड़ी उपलब्धि है। बीजेपी राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में आजादी के अमृत महोत्सव के तहत कार्यक्रमों के साथ साथ हर घर तिरंगा कार्यक्रम पर भी चर्चा हुई , जिसे आंदोलन बनाने का लक्ष्य बीजेपी ने निर्धारित किया है। इसके अलावा बीजेपी ने इस मुहिम के जरिये बीस करोड़ लोगों तक पहुंचने का लक्ष्य निर्धारित किया है। बीजेपी ने विभिन्न योजनाओं के करीब तीस करोड़ लाभार्थियों तक पहुंचने का खाका भी तैयार किया है। बीजेपी की इस बैठक में भविष्य की रणनीति और राजनीतिक , आर्थिक प्रस्तावों पर भी चर्चा हुई। सूत्रों के मुताबिक इस बैठक में दो प्रस्तावों पर बातचीत करने की उम्मीद जताई जा रही है , जिसमें पार्टी का राजनीतिक और साथ ही साथ आर्थिक एजेंडा शामिल है। भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी , भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के अलावा 19 राज्यों के मुख्यमंत्रियों और भाजपा के अन्य वरिष्ठ नेताओं ने हैदराबाद इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है। वहीं पीएम मोदी कल रविवार को सिकंदराबाद के परेड ग्राउंड में विजय संकल्प जनसभा को भी संबोधित करेंगे। इसमें वे आगामी गुजरात चुनाव समेत अन्य प्रमुख मुद्दों पर पार्टी नेताओं को मार्गदर्शन देंगे।

तीसरी बार प्रोटोकॉल का उल्लंघन
➖➖➖➖➖➖➖➖➖
आमतौर पर जब प्रधानमंत्री किसी राज्य की राजधानी में पहुंचते हैं तो राज्यपाल के अलावा सीएम व प्रदेश के मंत्री भी एयरपोर्ट जाकर उनका स्वागत करते हैं। तेलंगाना सीएम राव इसके पहले भी पीएम मोदी के दौरे के वक्त एयरपोर्ट जाने से परहेज कर चुके हैं। पांच माह में यह तीसरा मौका है , जब सीएम केसीआर ने पीएम मोदी की यात्रा के दौरान प्रोटाकॉल का पालन नहीं किया। पिछली बार 26 मई को इंडियन स्कूल ऑफ बिजनेस के बीस साल पूरे होने के मौके पर पीएम मोदी हैदराबाद पहुंचे थे। उस समय तेलंगाना के सीएम राव पूर्व प्रधानमंत्री देवगौड़ा से मिलने बेंगलुरु पहुंचे थे। उससे पहले पीएम मोदी फरवरी में बसंत पंचमी पर हैदराबाद पहुंचे थे। यहां प्रधानमंत्री ने वैष्णव संत रामानुजाचार्य स्वामी की प्रतिमा ‘स्टैच्यू ऑफ इक्वैलिटी’ देश को समर्पित की थी। उस दौरान भी खराब स्वास्थ्य का हवाला देते हुये सीएम राव ने प्रधानमंत्री से मुलाकात नहीं की थी।

Ravi sharma

Learn More →