दिल्ली विधानसभा का दो दिवसीय मानसून सत्र चार जुलाई से

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
➖➖➖➖➖➖➖
नई दिल्ली – दिल्ली विधानसभा का दो दिवसीय मानसून सत्र चार व पांच जुलाई को होगा। दिल्ली कैबिनेट इस दो दिवसीय बुलाये जाने वाले सत्र को मंजूरी दे दी है। सत्र के दौरान राजेंद्र नगर से नवनिवार्चित आम आदमी पार्टी के विधायक दुर्गेश पाठक शपथ भी लेंगे। विधानसभा की बुलेटिन में कहा गया है कि सत्र की शुरुआत चार जुलाई को पूर्वाह्न ग्यारह बजे से होगी। विधानसभा की ओर से यह भी कहा गया है कि काम की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुये सदन की बैठक को निर्धारित समय से आगे भी बढ़ाया जा सकता है। कोविड की मौजूदा स्थिति को देखते हुये सभी सदस्यों को कोरोना प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन करना होगा। सत्र के दौरान सभी को मास्क पहनकर सदन में पहुंचने को कहा गया है। साथ ही चार जुलाई से अड़तालिस घंटे पहले की कोरोना निगेटिव रिपोर्ट भी दिखानी होगी या फिर उन्हें कोरोना टीकाकरण का प्रमाण पत्र साथ लाना होगा। सत्र के दौरान अरविंद केजरीवाल की सरकार आम आदमी पार्टी के विधायकों के वेतन में बढ़ोत्तरी के लिये एक विधेयक पेश कर सकती है। इस दौरान विधायकों के वेतन में बढ़ोत्तरी के विधेयक को स्वीकृति मिलने की पूरी उम्मीद की जा रही है। बताते चलें दिल्ली विधानसभा से वर्ष 2015 में इस विधेयक को पास किया गया था। लेकिन केंद्रीय गृह मंत्रालय में ये मामला अटका हुआ था। लेकिन अब केंद्रीय गृह मंत्रालय की ओर से विधायकों की सैलरी बढ़ाये जाने की इजाजत दे दी गई है। ऐसे में उम्मीद है इस विधानसभा के इस सत्र में ही इससे संबंधित विधेयक पर मुहर लग जायेगी।

Ravi sharma

Learn More →