राष्ट्रपति ने लगवाया कोरोना वैक्सीन का पहला टीका-नईदिल्ली

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
———————————–
नई दिल्ली — देश में कोरोना वैक्सीनेशन के दूसरे चरण की शुरुआत हो चुकी है। देश के महामहिम राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने आज दिल्ली के आर्मी रिसर्च एंड रेफरल हॉस्पिटल में कोरोना वैक्सीन की पहली डोज ली। उन्होंने देश के सभी लोगों से अपील की कि वे कोरोना का टीका अवश्य लगवायें। उन्होंने कहा कि वैक्सीनेशन की प्रक्रिया में बढ़-चढ़कर भाग लेकर हम देश को कोरोना मुक्त बना सकते हैं। महामहिम राष्ट्रपति के साथ उनकी पुत्री भी अस्पताल पहुंची थीं। इससे पहले मंगलवार को देश के रक्षामंत्री राजनाथ सिंह भी दिल्ली के आर्मी रिसर्च एंड रेफरल हॉस्पिटल में और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक मार्च को दिल्ली के एम्स अस्पताल में कोरोना वैक्सीन की पहली डोज लगवाई थी। इसके अलावा केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह और केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद , बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ,ओड़िसा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक , केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन और उनकी पत्नी नूतन गोयल ने दिल्ली के ‘दिल्ली हार्ट एंड लंग इंस्टीट्यूट’ में कोरोना वैक्सीन की पहली डोज लगवाई। गौरतलब है कि देश में कोरोना वैक्सीनेशन का दूसरा चरण शुरू देश में एक मार्च से आम जनता के लिये कोरोना टीकाकरण की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इस चरण में देश के 60 साल से अधिक आयु के बुजुर्गों को कोरोना वैक्सीन दी जायेगी। इस चरण में 45 से अधिक आयु के उन लोगों को भी कोरोना वैक्सीन दी जायेगी जो किसी गंभीर बीमारी से पीड़ित हैं। बता दें उक्त उम्र सीमा के अंतर्गत आने वाले सभी लोग सरकारी अस्पतालों में जाकर मुफ्त में कोरोना की वैक्सीन लगवा सकते हैं। इसके अलावा निजी अस्पताओं में इसके लिए लोगों को 250 रुपये का शुल्क देना होगा। बताते चलें कि देश में कोरोना वैक्सीन के टीकाकरण की शुरुआत 16 जनवरी को हुई थी और शुरुआत में फ्रंट लाइन कोरोना वारियर्स को वैक्सीन का टीका लगवाया गया था। लेकिन पहली मार्च से ऐसे आम नागरिकों के लिये भी टीकाकरण शुरू हुआ है जिनकी आयु 60 वर्ष से ऊपर हो या 45 वर्ष से ऊपर के ऐसे नागरिक जिन्हें ऐसी बीमारियों ने जकड़ा हो जो कोरोना की वजह से घातक हैं।

Ravi sharma

Learn More →