रायगढ़ एसपी ने की लाकडाऊन नियमों के पालन करने की अपील, अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट-रायगढ़-

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट

रायगढ़ — रायगढ़ पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह ने मीडिया से चर्चा करते हुये कहा कि हम लोग बहुत ही कठिन समय से गुजर रहे हैं। विशेषकर पुलिसकर्मी , स्वास्थ्य कर्मी और सारा प्रशासनिक अमला फील्ड में ड्यूटी कर रहा है। उसको अपने को भी बचाना है और ड्यूटी भी करना है , लोगों की सेवा भी करना है। हमारी यह जिम्मेदारी है हम लोगों की सेवा करें , उन्हें सुरक्षित रखें , हम लोग रोड में रहें और जनता घरों में रहे। विशेषकर जो कोरोना का संक्रमण बढ़ता जा रहा है इसमें दो ही चीजें प्रमुख हैं। पहला कम से कम घरों से निकले जिससे कोरोना की चैन को तोड़ा जा सके। दूसरा अगर किसी जरूरत की चीजों के लिये आप रोड में निकलते हैं तो उसमें भी आप सोशल डिस्टेंसिंग का कठोरता के साथ पालन करें यह बहुत ही जरुरी है। इसकी भयावयता कई सारे विकसित देश भी सम्हाल नहीं पाये लेकिन हमारे देश में काफी अच्छी है। इसमें रायगढ़ के लोगों द्वारा द्वारा काफी अच्छा सहयोग मिल रहा है। कुछेक लोग है जो वह लाकडाऊन के रिलेक्स टाईम का फायदा उठाकर यहां-वहां घूमते रहते हैं। हमें अनचाहे रूप से उनके साथ सख्ती बरतनी पड़ती है और जरुरत पड़ेगी तो और भी सख्ती बरतेंगे। हमारे लिए लोगों की सेवा ही प्रमुख है और लोगों की सुरक्षा हमारा सबसे बड़ा उद्देश्य है। मैं लोगों से बार-बार अपील कर रहा हूंँ आप कृपया घरों में ही रहें , कम से कम बाहर निकले , सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें साथ ही साथ और जितने भी गाईडलाइन समय-समय पर सरकार द्वारा जारी हो रहे हैं उनका भी पालन करें।

Ravi sharma

Learn More →