शबेबरात के मौके पर घर से ही करे इबादत,लॉकडाउन मे सरकार को दे सहयोग-मो०नसीम अहमद,सचिव,शहीद-ए-आजम कमेटी

हाजीपुर-शहीद-ए-आज़म कमिटी कि बैठक लाॅकडाउन का पालन करते हुए मोबाइल फोन से विडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर कि गई.
कमिटी के सचिव मो० नसीम अहमद ने लोगों से कहा कि कोरोना वायरस भयंकर महामारी के रूप में पुरे देश में तेजी से पैर पसारता दिख रहा है. ऐसे समय मे मन्दिर,मस्जिद,गुरूद्वारा छोड़ लोग अपने-अपने घरो में ही पूजा- पाठ और इबादत कर रहे है.


हमे हर हाल में डाक्टर्स,प्रशासन का सहयोग कर कोरोना को हराना है.
मो० नसीम अहमद ने कहा हमें समझना होगा कि थोड़ी सी लापरवाही गाँव के गाँव उजार देगी. ये एक दुसरे के सम्पर्क से तेजी से फैलने वाला लाइलाज छूत की बीमारी है.
कुछ दिन बिना ज़रूरत बिल्कुल ही घर के दरवाजे के बाहर कदम न रखें, यही इस प्रकोप से बचने का एक मात्र सस्ता उपाय है.
इसलिए आप हजरात से गुजारिश है कि तारीख़-9 अप्रैल(गुरुवार) शबेबरात के मौके पर घर पर ही रहकर इबादत करें मस्जिद और कब्रिस्तान न जा कर सरकार को लॉकडाउन सफल बनाने मे सहयोग प्रदान करे.कर्यक्रम को सफल बनाने में अल्हाज-जनाब डाॅ अनवर आलम (रिटायर्ड सीoएसo) , निकेत कु सिन्हा, मोo हारून रशीद , मोo जमील , वार्ड पार्षद मोo जावेद(पप्पू ), मोo एजाज (लड्डू), मोo शाहनवाज (दरोगा खान), प्रो० वायजुल हक़, डॉo मोo इम्तेयाज (चाँद), साधु राय एवं दिशा के मीडिया प्रभारी पंडित उमेश तिवारी जैसे जागरूक लोगों ने अपने अपने स्थान से सहयोग किया.

फाईल फोटो

Ravi sharma

Learn More →