राजस्थान के मुख्यमंत्री ने किया छग के आदर्श गोठान का निरीक्षण-

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट

रायपुर — आज सुबह राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत रायपुर पहुँचे । एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने उनका आत्मीय स्वागत किया उसके बाद वे छत्तीसगढ़ सरकार के महत्वाकांक्षी सुराजी गाँव योजना के तहत वनचरौदा ग्राम पहुंँचकर आदर्श गौठान का निरीक्षण किये । इस अवसर पर छत्तीसगढ़ के मंत्री रविंद्र चौबे, राज्यसभा सांसद छाया वर्मा भी उपस्थित थे। इस दौरान दौरान गांव के किसानों से बातचीत करते हुये राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि महात्मा गांधी की कल्पना थी कि ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार पैदा करने से ही किसानों और समाज के दूसरे वर्गों को इसका लाभ मिलेगा और रोजगार के अवसर भी पैदा होंगे । महात्मा गांधी की इस परिकल्पना को छत्तीसगढ़ भूपेश बघेल सरकार ने साकार करके दिखा दिया है। उन्होंने इसके लिये मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और कृषि मंत्री रविंद्र चौबे समेत पूरे प्रदेशवासियों को बधाई दी इस अवसर पर राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इस योजना को अपने प्रदेश में भी लागू करने की बात कही। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत वनचरौंदा गोठान के निरीक्षण के बाद गोबरा नवापारा में कृषि सम्मेलन में भी उपस्थित हुये।

Ravi sharma

Learn More →