हम उस देश के वासी हैं जिन्होंने दुनियाँ को युद्ध नही,बुद्ध दिये हैं -नरेन्द्र मोदी

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट

न्यूयॉर्क — महासभा को मारीशस के राष्ट्रपति , इंडोनेशिया के उपराष्ट्रपति , लिसोथो के प्रधानमंत्री के बाद चौथे नंबर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज संयुक्त राष्ट्र महासभा के 74वें संयुक्त राष्ट्र महासभा को अपने 17 मिनट तक दिये सम्बोधन में कहा कि 74वें सत्र को भारत की 130 करोड़ जनता की तरफ से संबोधित करना मेरे लिये गर्व की बात है। इसके साथ साथ यह अवसर इसलिये भी महत्वपूर्ण है कि इस वर्ष हम महात्मा गांधी की 150 वीं जंयती मना रहे है। इस वर्ष दुनियाँ के सबसे बड़े लोकतंत्र का चुनाव हुआ और मुझे जनादेश मिला। इस जनादेश की वजह से ही मैं आज आपके समक्ष संबोधित कर रहा हूँ। मोदी ने अपनी उपलब्धि गिनाते हुये कहा कि नये भारत में तेजी से बदलाव हो रहे हैं। दुनियाँ का सबसे बड़ा स्वच्छता अभियान के तहत हमने सिर्फ पाँच साल में ग्यारह करोड़ से ज्यादा शौचालय बनाकर अपने देशवासियों को दिया है। इसके साथ ही सिर्फ पाँच साल में 37 करोड़ से ज्यादा गरीबों के बैंक खाता खोले गये हैं। अभी इस समय हम पूरे भारत को सिंगल यूज प्लास्टिक से मुक्त करने के लिये ये अभियान चला रहे हैं। हमारी सरकार गरीबों के लिये दो करोड़ घरों का निर्माण कराने जा रही है। इसके साथ ही 2025 तक भारत को टीबी से मुक्त करने के लिये काम कर रहे हैं।

हमारी सरकार भारत में सभी प्रकार के क्षेत्र में कार्य कर रही है। यह विकास सभी भारतवासियों के सहयोग के साथ किया जा रहा है। मोदी ने आतंकवाद पर करारा हमला बोलते हुये कहा कि हम उस देश के वासी हैं जिन्होंने दुनियाँ को युद्ध नही बुद्ध दिये हैं इसलिये आतंकवाद के खिलाफ भारत में आक्रोश दिखता है। दुनियाँ के लिये आतंकवाद सबसे बड़ी चुनौती है इससे निपटने के लिये सारे देशों को एकजूट होना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि में सभी विदेशों को आमंत्रण देता हुँ कि वह आकर हमारे साथ काम करें।

Ravi sharma

Learn More →