राजधानी में हुआ दुकानों के खोलने का समय निर्धारित-रायपुर

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
————————————

रायपुर — छत्तीसगढ़ में आज लाकडाऊन का अंतिम दिवस है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने लाकडाऊन बढ़ाने या बंद करने के लिये कलेक्टरों को अधिकृत कर दिया है। इसी कड़ी में राजधानी रायपुर के कलेक्टर एस० भारतीदासन ने अब लॉकडाउन आगे नहीं बढ़ाने का फैसला लेते हुये दुकानों के खोलने और बंद करने का समय निर्धारित कर दिया है। उन्होंने इस संबंध में मीडिया से चर्चा करते हुये कहा कि रविवार को सभी व्यवसाय बंद रहेंगे और सभी दुकानदारों को 50 मास्क रखने की अनिवार्यता होगी। सब्जी, डेयरी, मटन, मछली की दुकानें सुबह 06:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक खुलेगी। किराना, जनरल, प्रोविजन की दुकानें सुबह 08:00 बजे से शाम 04:00 बजे तक खुलेंगे।
दोपहर 12:00 बजे से रात 08:00 बजे तक अन्य समस्त व्यवसाय खुलेंगे। सुबह 10:00 बजे से रात 08:00 बजे तक लोग रेस्टोरेन्ट होटल में बैठकर खाना खा सकेंगे। रात्रि 08:00 बजे से रात 10:00 बजे तक खाने की होम डिलीवरी होगी। सुबह 06:00 बजे से 09:00 बजे तक और शाम 05:00 से रात 08:00 बजे तक – ठेले पर खाद्य सामग्री (गुपगुच, मोमोस, चाट आदि) मिलेगी। रविवार को सुबह 06:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक केवल डेयरी की दुकान खुलेगी ।

Ravi sharma

Learn More →