राजद मे लौटे श्याम रजक,कहा-जदयू मे छीना जा रहा सामाजिक न्याय-पटना

पटना-नीतीश कैबिनेट मे मंत्री रहे श्याम रजक जदयू से निष्काष्ण के बाद अपने पुराने घर राजद में लौट आए है.राजधानी में एक प्रेस कांफ्रेस के बीच तेजस्वी यादव ने उन्हें राजल मे शामिल किया.राजद मे शामिल होने से पूर्व श्याम रजक ने कहा कि “जदयू में लगभग 99 प्रतिशत लोग बिहार के सीएम नीतीश कुमार से नाराज हैं, लेकिन वे कोई निर्णय नहीं ले पा रहे हैं. मैं दूसरों के बारे में नहीं जानता, लेकिन मैं राष्ट्रीय जनता दल में शामिल हो रहा हूं. मैं वहां नहीं रह सकता जहां सामाजिक न्याय छीना जा रहा है” .वही एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि मुझे निष्कासित नहीं किया गया है, मैं अध्यक्ष को अपना इस्तीफा देने जा रहा हूं.आपको बता दे कि बिहार मे विधानसभा चुनाव से पहले दल बदल का खेल जारी है.अनुशासनहीनता के आरोप मे राजद से निष्काषित किए गए तीन विधायक जहां जदयू का दामन थामने जा रहे हैं वहीं कद्दावर नेता और वर्तमान में जदयू सरकार में मंत्री रहे श्याम रजक ने राजद ज्वाइन कर लिया है.

Ravi sharma

Learn More →