राजग गठबंधन नही , ठगबंधन है – भूपेश बघेल-पटना

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
———————————-
पटना — बिहार चुनावी रैली को संबोधित करने बिहार पहुँचे छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रेस कांफ्रेंस में राजग गठबंधन को सबसे बड़ा ठगबंधन बताया है। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी कल बिहार आये , किसानों के लेकर तीन नये कानून पर उन्होंने कुछ भी नहीं कहा। राहुल गांधी और पूरी कांग्रेस पार्टी कहती है यह किसान विरोधी और आम उपभोगता विरोधी बिल है। लेकिन मोदी इसे किसान हितैषी बता कर लोगो को ठग रहे ही। इस बिल के बारे में किसानों से , राज्य सरकारों से पूछना चाहिये था। असल में यह कानून उनके कुछ खास मित्र पूंजीपतियों के लिये ही है। वे जनता , बेरोजगार , व्यापारी , महिला सबको लाकडाऊन , जीएसटी , नोटबंदी के नाम से ठग रहे हैं। आगे कुछ नही बचा तो अपने ही गठबंधन के लोगों को ठग रहे हैं। एक अन्य सवाल के जवाब में बघेल ने कहा कि नये कानून में सरकार तभी कार्यवाही करेगी जब देश मे युद्ध की स्थिति हो ,अकाल हो या सौ प्रतिशत दाम बढ़ जाये। कानून बने दो महीने भी नही हुये उसका असर अभी से देखने को मिल रहा है। प्याज की कीमत 70 से 83 रुपया हो गया जबकि सूखा नही है , बारिश भी अच्छी हुई है। प्याज पर सरकार प्राइस सीमित करने की बात इस किये कह रही क्यों कि कई राज्यो चुनाव है , दिखावे के लिये कार्यवाही की जा रही ही। सरकार अपने ही कानून उलंघन कर रही है। उन्होंने आगे कहा कि पीएम मोदी की सरकार पुंजिपतियो की सरकार है। वे कांग्रेस मुक्त देश की बात करते है लेकिन उनके असल एजेंडा कांग्रेस मुक्त नही बल्कि कांग्रेस ने जो बनाया उसे मुक्त कर देना है। रेलवे हवाई जहाज को बेच रहे हैं , अब इस सरकार की निगाह किसानों की जमीन पर है , जो 1970 में इंदिरा गांधी ने गरीवों दी थी। ये कॉन्टेक्ट फार्मिंग के जरिये जमीन हथियाना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी में चिराग के बारे में एक शब्द क्यों नही कहा ? क्या अभी तक चिराग एनडीए में हैं ? भाजपा नीतीश कुमार को ठग रही है। एक सवाल पर बघेल ने कहा कि शराब बंदी में समीक्षा की बात गलत नही। शराब बंदी है तो देखना होगा शराब की तस्करी हो रही है कि नही। शराब घर घर तक तो पहुँच रही है। यदि यह सब हो रहा है तो इसे रोकने के लिए समीक्षा करना ही चाहिये। बिहार की जनता राजनीति की दशा और दिशा तय करने वाली है , वे अब मोदी के झाँसे में नही आने वाली है। प्रेस कॉन्फ्रेंस में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा, राष्ट्रीय प्रवक्ता पवन खेडा, राजेश राठौड़ व आनन्द माधव भी मौजूद रहे।

Ravi sharma

Learn More →