प्रधानमंत्री ने किया गुजरात के तीन परियोजनाओं का शुभारंभ-नईदिल्ली

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
———————————–
नई दिल्ली — दुर्गा महाष्टमी के पावन अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से अपने गृह राज्य गुजरात में गिरनार रोप वे किसान सूर्योदय योजना और अहमदाबाद स्थित यूएन मेहता हृदयरोग संस्थान और शोध केंद्र से संबंद्ध बच्चों के हृदयरोग से जुड़े अस्पताल का उद्घाटन किया। इस रोप-वे के शुरू होने से गिरनार पर्वत के ऊपर बने मंदिर के दर्शन के लिये श्रद्धालुओं को दस हजार सीढ़ियांँ चढ़ने से राहत मिलेगी और मात्र सात मिनट में इस सफर को तय किया जा सकेगा। इस रोप-वे में 24 ट्रॉली लगायी जायेंगी , जहाँ एक ट्रॉली में आठ लोग बैठेंगे। इस रोप-वे की शुरुआत होने पर जूनागढ़ का गिरनार रोप-वे पर्यटन के क्षेत्र में आकर्षण का केंद्र बन जायेगा। इस अवसर पर पीएम मोदी ने कहा कि गिरनार पर्वत पर मां अंबे भी विराजती हैं, गोरखनाथ शिखर भी है, गुरु दत्तात्रेय का शिखर है और जैन मंदिर भी है. यहां की सीढ़ियां चढ़कर जो शिखर पर पहुंचता है, वो अद्भुत शक्ति और शांति का अनुभव करता है. अब यहां विश्व स्तरीय रोप-वे बनने से सबको सुविधा मिलेगी, दर्शन का अवसर मिलेगा। पीएम ने कहा कि इस नई सुविधा के बाद यहां ज्यादा से ज्यादा श्रद्धालु आएंगे, ज्यादा पर्यटक आएंगे. आज जिस रोप-वे की शुरुआत हुई है, वो गुजरात का चौथा रोप-वे है. बनासकांठा में अंबाजी के दर्शन के लिए, पावागढ़ में, सतपूड़ा में तीन और रोप-वे पहले से काम कर रहे हैं. कहा कि अगर गिरनार रोप-वे कानूनी उलझनों में नहीं फंसा होता, तो लोगों को इसका लाभ बहुत पहले ही मिलने लग गया जाता. हमें सोचना होगा कि जब लोगों को इतनी बड़ी सुविधा पहुंचाने वाली व्यवस्थाओं का निर्माण, इतने लंबे समय तक अटका रहेगा, तो लोगों का कितना नुकसान होता है।किसान सूर्योदय योजना के संक्षिप्त संबोधन में पीएम ने कहा कि किसानों को रात के बजाय जब सुबह पाँच बजे से लेकर रात नौ बजे के दौरान तीन फेज बिजली मिलेगी, तो ये नया सवेरा ही तो है। मैं गुजरात सरकार को बधाई दूंँगा कि बाकी व्यवस्थाओं को प्रभावित किये बिना, ट्रांसमिशन की बिल्कुल नई कैपेसिटी तैयार करके ये काम किया जा रहा है। इसके अलावा पीएम मोदी ने ‘किसान सूर्योदय योजना’ और यूएन मेहता इंस्टीट्यूट ऑफ कार्डियोलॉजी एंड रिसर्च सेंटर के साथ जुड़े पीडियाट्रिक हार्ट हॉस्पिटल का भी उद्घाटन किया। साथ ही अहमदाबाद के सिविल अस्पताल में टेली-कार्डियोलॉजी के लिये एक मोबाइल एप्लीकेशन की शुरुआत की. यूएन मेहता इंस्टीट्यूट ऑफ कार्डियोलॉजी का 470 करोड़ रुपये की लागत से विस्तार किया जा रहा है , जिससे यहांँ बिस्तरों की संख्या 450 से बढ़कर 1251 हो जायेगी। यूएन मेहता इंस्टीट्यूट ऑफ कार्डियोलॉजी देश का सबसे बड़ा एकल सुपर स्पेशलिटी कार्डियक शिक्षण संस्थान भी बन जायेगा।

Ravi sharma

Learn More →