मृत मजदूरों के परिजनों को मिलेंगे पांच लाख रुपये — शिवराज सिंह

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट

भोपाल — मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने महाराष्ट्र के औरंगाबाद में हुये रेल हादसे पर मृत श्रमिकों के प्रति दुख जताते हुये कहा कि मध्यप्रदेश सरकार की ओर से मृत श्रमिकों के परिजनों को पांँच लाख रुपये की आर्थिक मदद देने के साथ घायलों के ईलाज की पूरी व्यवस्था की जायेगी। चौहान ने ट्वीट कर कहा कि औरंगाबाद में हुये रेल हादसे से हृदय पर ऐसा कुठाराघात हुआ है कि वे उसे शब्दों में व्यक्त नहीं कर सकते। संवेदना से मन भर जाता है। प्रदेश सरकार की तरफ़ से हर एक मृतक श्रमिक के परिजनों को पाँच लाख रूपये दिये जायेंगे और घायलों के ईलाज की पूरी व्यवस्था की जायेगी।मुख्यमंत्री ने अपने आगे ट्वीट में कहा है कि वे विशेष विमान से उच्च अधिकारियों की एक टीम भेज रहे हैं, जो वहां पर मृतकों के अंतिम संस्कार की व्यवस्था करेगी और घायलों को हर सम्भव मदद करेगी। उन्होंने ईश्वर से दिवंगत आत्माओं की शांति और परिजनों को यह गहन दु:ख सहन करने की शक्ति देने तथा घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना की है। उन्होंने कहा कि दुख की इस घड़ी में शोकाकुल परिवार स्वयं को अकेला न समझे, उनके साथ वह और पूरी मध्यप्रदेश सरकार खड़ी है।

Ravi sharma

Learn More →