मुख्य चुनाव आयुक्त अपनी टीम के साथ तीन दिवसीय दौरे पर पहुंचे पटना-पटना

पटना-बिहार विधानसभा चुनाव 2020 के मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा के नेतृत्व में चुनाव आयोग की टीम तीन दिवसीय दौरे पर पटना पहुंच चुकी है.मिली जानकारी के मुताबिक चुनाव आयोग की टीम सबसे पहले बिहार के वरिष्ठ पुलिस पदाधिकारियों के साथ एक बैठक करेगी. इसके बाद बुधवार को चुनाव आयोग की टीम राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक करेगी. मुख्य चुनाव आयुक्त श्री अरोड़ा के साथ चुनाव आयुक्त सुशील चंद्र और राजीव कुमार भी पटना पहुंचे चुके हैं.

अभी मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा मुख्य निर्वाचन अधिकारी और पुलिस के नोडल अधिकारीयों के साथ मीटिंग करेंगे. इसके बाद कल बुधवार को राजनीतिक पार्टी के प्रतिनिधियों के साथ एक बैठक और उसके बाद 26 जिलों के डीईओएस के साथ भी एक बैठक करेंगे.इसके बाद बृहस्पतिवार को चुनाव आयोग की 7 सदस्यी टीम हेलीकॉप्टर से पटना से गया जाएगी जहां 12 जिलों के डीईओएस और एसपीएस अधिकारियों के साथ बैठक होगी.पुनः गया से पटना लौटने के बाद चुनाव आयोग की टीम डीजीपी, सीएस और एसआर अफसरों के साथ बैठक करेगी.जिसके बाद शाम 5:30 बजे मीडिया को संबोधित किया जाएगा.उसके बाद चुनाव आयोग की टीम अपनी रिपोर्ट के साथ वापस दिल्ली लौट जाएगी.

Ravi sharma

Learn More →