मुख्यमंत्री ने बस्तर संभाग को दिये करोड़ों की सौगात-जगदलपुर

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
——————————–
जगदलपुर — मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज जगदलपुर प्रवास के दौरान माँ दंतेश्वरी माई मंदिर में पूजा-अर्चना कर प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि की कामना की। इस अवसर पर स्कूल शिक्षा एवं आदिम जाति विकास और जिले के प्रभारी मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम, उद्योग मंत्री कवासी लखमा, लोकसभा सांसद दीपक बैज, संसदीय सचिव रेखचंद जैन उपस्थित थे। इस दौरान उन्होंने लगभग दो करोड़ रूपये की लागत से बनने वाली लालबाग में झीरम शहीद मेमोरियल भवन की आधारशिला रखी। इसके साथ ही उन्होंने बस्तर संभाग को 562 करोड़ 77 लाख रुपये से अधिक के विकास कार्यों की सौगात भी दिये। सीएम बघेल बस्तर संभाग को 562 करोड़ रुपए से अधिक के विकास कार्यों की सौगात भी दिये। इनमें 196 करोड़ 76 लाख रुपये से अधिक के 58 विकास कार्यों का लोकार्पण और 360 करोड़ 89 लाख रुपये से अधिक के 224 विकास कार्यों के भूमिपूजन शामिल है। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने 82 हजार 235 हितग्राहियों को 512 लाख रुपये से अधिक के हितग्राहीमूलक सामग्री का वितरण भी किया। मुख्यमंत्री बस्तर संभाग के जिन कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास किये उनमें बस्तर जिले में 35 करोड़ 15 लाख रुपये के 18 विकास कार्यों का लोकार्पण और 104 करोड़ 48 लाख से अधिक राशि के 31 कार्यों का भूमिपूजन शामिल रहा। इसके साथ ही दंतेवाड़ा के 161 करोड़ 60 लाख रुपये से अधिक के 140 विकास कार्यों का लोकार्पण और 107 करोड़ 32 लाख रुपये से अधिक के 125 कार्यों, कांकेर जिले के 69 करोड़ 33 लाख रुपये से अधिक के 33 कार्य, कोंडागांव जिले के 35 करोड़ 72 लाख रुपये से अधिक के 18 कार्य, सुकमा जिले के 39 करोड़ 26 लाख रुपये से अधिक के 15 कार्य और नारायणपुर जिले के 04 करोड़ 39 लाख रुपये से अधिक के एक विकास कार्य का भूमिपूजन शामिल है।
मुख्यमंत्री बघेल यहांँ विश्वप्रसिद्ध बस्तर दशहरा के मुरिया दरबार कार्यक्रम में भी शामिल हुये।

Ravi sharma

Learn More →