दशहरे पर जनता ने मोदी का पुतला जलाया — राहुल गाँधी

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
———————————–
पश्चिमी चंपारण — बिहार में विधानसभा चुनाव के प्रथम चरण में 71 विधानसभा सीटों पर जारी मतदान के बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पश्चिमी चंपारण एवं बाल्मिकी नगर में चुनावी सभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर हमला बोला। राहुल गांधी ने कहा कि आमतौर से दशहरे में रावण, कुंभकरण ओर मेघनाद के पुतले जलाये जाते हैं, लेकिन इस बार पंजाब में दशहरा पर पहली बार नरेंद्र मोदी, अंबानी जी और अडानी जी के पुतले जलाये गये। ये दुख की बात है कि देश का किसान दशहरे पर देश के प्रधानमंत्री का पुतला जला रहे हैं।उन्होंने इसका कारण बताते हुये कहा कि जो नीतीश जी ने 2006 में बिहार के साथ किया, वही आज प्रधानमंत्री पंजाब, हरियाणा और पूरे देश के साथ कर रहे हैं। राहुल ने कहा कि लॉकडाउन और नोटबंदी का लक्ष्य एक ही था। नोटबंदी में आपके पॉकेट से पैसा निकालकर देश के पांच बड़े उद्योगपतियों को दे दिया और लॉकडाऊन में भी छोटे और मध्यम दर्जे के व्यापारी का व्यापार बंद हो गया और इसकी आड़ में उद्योगपतियों के कर्जे माफ कर दिये गये। राजद के नेता तेजस्वी यादव की तारीफ करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस, राजद और कई अन्य पार्टियों के साथ महागठबंधन में चुनाव लड़ रही है , महागठबंधन के युवा नेता खड़े हैं , नया विजन देना चाहते हैं , युवाओं को रोजगार देना चाहते हैं।

Ravi sharma

Learn More →