मुख्यमंत्री ने कर्मचारियों और पेंशनरों को दिया बड़ा तोहफा

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट

रायपुर — मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने जन्मदिवस पर राज्य के कर्मचारियों और पेंशनरों को अतिरिक्त मंहगाई भत्ता का तोहफा दिया है। यह महंगाई भत्ता
राज्य के कर्मचारियों और पेंशनरों को 01 जनवरी 2019 से सातवें वेतनमान में 03 प्रतिशत तथा छठवें वेतनमान में 06 प्रतिशत अतिरिक्त मँहगाई भत्ता स्वीकृत करने के आदेश आज मंत्रालय (महानदी भवन) से जारी कर दिये गये हैं। वर्तमान में कर्मचारियों को सातवें वेतनमान में 09 प्रतिशत एवं छठवें वेतनमान में 148 प्रतिशत महंगाई भत्ता/राहत प्राप्त हो रहा है।आज की गई वृद्धि को शामिल करते हुये कर्मचारियों और पेंशनरों को अब सातवें वेतनमान में 12 प्रतिशत एवं छठवें वेतनमान में 154 प्रतिशत मंहगाई भत्ता/मंहगाई राहत प्राप्त होगी। इससे राज्य के लगभग 03 लाख 72 हजार कर्मचारियों और लगभग एक लाख 13 हजार पेंशनरों को लाभ मिलेगा।

Ravi sharma

Learn More →