मुख्यमंत्री निवास में लगा जन-चौपाल कार्यक्रम

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट

रायपुर- पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आज भी मुख्यमंत्री निवास में जन चौपाल के तहत भेंट-मुलाकात का कार्यक्रम चला जिसमें लोगो का जनसैलाब सुबह से ही उमड़ पड़ा। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जनसमस्याओं, सुझावों, जनहितकारी योजनाओं के फीडबैक से अवगत हुये।

आज का मुख्य आकर्षण यह रहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज जनचौपाल में मिलने आये दिव्यांगों के बीच स्वयं पहुँचकर उनके आवेदन लिये , समस्यायें भी सुनी और उनके अतिशीघ्र निराकरण के आश्वासन भी दिये। दिव्यांगों के लिये पृथक से रजिस्ट्रेशन, बैठने की व्यवस्था तथा मुख्यमंत्री निवास के भीतर लाने ले जाने के लिए तिपहिया सायकिल भी उपलब्ध कराया गया है। दिव्यांगों के आने-जाने के लिये तिपहिया साइकिल एवं बैठने की व्यवस्था की गयी थी।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से आज जन चौपाल भेंट मुलाकात कार्यक्रम में केंद्रीय जेल रायपुर की दो महिला बंदियों की नन्ही बालिकाओं ने मुलाकात की। मुख्यमंत्री ने उन्हें अपने हाथों से स्कूल का बैग पहनाकर, उपहार और शैक्षणिक सामग्री भेट करते हुये स्कूल के लिये रवाना किया।

Ravi sharma

Learn More →