प्रथम एजुकेशन फाउंडेशन अपने कार्यक्रमों से सुधार रहा छीजनग्रस्त बच्चियों का भविष्य-

पटना-शिक्षा के प्रति समर्पित स्वयंसेवी संस्था प्रथम एजुकेशन फॉउंडेशन,अपने सेकेंड चांस कार्यक्रम से छीजनग्रस्त बालिकाओं के भविष्य को संवारने मे लगातार प्रयासरत है.आपको बता दे की सेकेंड चांस कार्यक्रम के अंतर्गत 16 वर्ष से अधिक आयु की वैसी बालिकाएँ जो कक्षा 3 से 9 वीं तक 2 या 2 से अधिक वर्ष पूर्व किसी कारण वश पढ़ाई छोड़ चुकी हो,उन छीजनग्रस्त बालिकाओं को एक साल में पुरी तैयारी कराकर बिहार मुक्त विद्यालय शिक्षण एवं परीक्षा बोर्ड,पटना से दसवीं की परीक्षा दिलायी जाती है।इस एक वर्ष की तैयारी में 4 माह फाउंडेशन कोर्स तथा 8 माह में मुख्य कोर्स की तैयारी करायी जाती है।

पटना शहरी क्षेत्र में कुल 4 केंद्रों,(गायघाट, त्रिपोलिया,नून का चौराहा एवं मालसलामी) पर परीक्षा की तैयारी कराई जाती है।इस बार सत्र 2018 – 19 में कुल 78 बालिकाएँ परीक्षा दे रही है,आज बालिकाओं की अंतिम परीक्षा है,बालिकाओं ने कहा की सभी विषयों की परीक्षाएं अच्छी गयी है,इन बालिकाओं ने इस पुरी तैयारी में काफी बहादुरी दिखाई है,कभी अपने विश्वाश को टूटने नही दिया.सभी बालिकाएँ काफी खुश है और उन्हें ये विश्वाश है की वे अच्छे अंक से उत्तीर्ण करेंगी।इस पूरे तैयारी में प्रथम संस्था के क्षेत्रीय समन्वयक संजय कुमार,व कार्यक्रम समन्वयक राजेश कुमार पाण्डे,शिक्षक मोo सोहैल,अमन कुमार,मोo इमरान,रितिका वर्मा,नेहा श्री ज्ञान,खुशबू कुमारी,रूचि गुप्ता, राहुल कुमार,गौरव कुमार,ऋषि रमण,पवन कुमार मिश्रा,उपेंद्र कुमार,राम कुमार ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।

न्यूज़ बिहार 24×7 की ओर से सभी बालिकाओं को उजज्वल भविष्य की शुभकामनाऐं एवं प्रथम एजुकेशन फाउंडेशन से जुड़े लोगो को साधुवाद.

Ravi sharma

Learn More →