महामहिम राष्ट्रपति 19 फरवरी से रहेंगे दो दिवसीय ओड़िसा दौरे पर

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
➖➖➖➖➖➖➖➖
जगन्नाथपुरी – महामहिम राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद 19 फरवरी से दो दिवसीय ओड़िसा दौरे पर रहेंगे। विश्वस्त सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार राष्ट्रपति 19 फरवरी को दोपहर 02:45 बजे भुवनेश्वर के बीजू पटनायक अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचेंगे। यहां स्वागत पश्चात दस मिनट में ही वे पुरी के लिये रवाना होंगे और शाम पांच बजे जगन्नाथ मंदिर में 45 मिनट तक दर्शन , भ्रमण करेंगे। राष्ट्रपति के मंदिर में दर्शन के दौरान शाम चार बजे से छह बजे तक मंदिर में आम श्रद्धालुओं का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। मंदिर दर्शन के पश्चात राष्ट्रपति पुरी में ही रात्रि विश्राम करेंगे। इसके पश्चात दूसरे दिन 20 फरवरी को राष्ट्रपति गौड़िया मिशन के संस्थापक श्रीमद भक्ति सिद्धांत सरस्वती गोस्वामी प्रभुपाद की 150वीं जयंती के तीन साल के समारोह का उद्घाटन करेंगे और इसी दिन वे दिल्ली लौट जायेंगे। बता दें राष्ट्रपति कोविंद की तीर्थ नगरी की यह अब तक की तीसरी यात्रा है।

दोहरे टीकाकरण की अनिवार्यता खत्म
➖➖➖➖➖➖➖➖
देश भर में कोविड-19 महामारी के मामलों में कमी के मद्देनजर श्रीजगन्नाथ मंदिर प्रशासन (एसजेटीए) ने निर्णय लिया है कि 21 फरवरी से श्रद्धालुओं को मंदिर में प्रवेश के लिये दोहरे टीकाकरण या आरटीपीसीआर निगेटिव प्रमाण पत्र दिखाने की कोई जरूरत नहीं होगी। मंदिर प्रशासन के अनुसार कोविड-19 महामारी के मामलों में गिरावट और लोगों की भावनाओं को ध्यान में रखते हुये यह निर्णय लिया गया। उन्होंने कहा कि ज्यादातर लोग टीके की दोनों खुराक ले चुके हैं इसलिये मंदिर प्रशासन ने प्रतिबंधों में ढील देने का निर्णय लिया है। मंदिर प्रशासन ने कहा कि मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं के लिये कोरोना प्रतिबंध जैसे सैनिटाइजर और मास्क का उपयोग और सुरक्षित दूरी बरतने के नियमों का पालन अनिवार्य रहेगा। पुरी के पुलिस अधीक्षक के०वी० सिंह ने बताया कि राष्ट्रपति की पुरी यात्रा के सिलसिले में सुरक्षा के समुचित प्रबंध किये जा रहे हैं। उनकी यात्रा के दौरान शहर में बल के चालीस प्लाटून तैनात किये जायेंगे , एक प्लाटून में तीस कर्मी होते हैं। वहीं पुरी के जिला कलेक्टर समर्थ वर्मा ने बताया कि 19 फरवरी को राष्ट्रपति की यात्रा के लिये सुरक्षा के पर्याप्त कदम उठाये जा रहे हैं।

Ravi sharma

Learn More →