भारत के जीत का सिलसिला टी -20 में भी जारी

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
➖➖➖➖➖➖➖➖
कोलकाता – भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की सीरीज का पहला टी-20 कोलकाता के ईडन गार्डंन में खेला गया। इस मैच भारतीय टीम नै अपनी जीत का सिलसिला जारी रखते हुये वेस्टइंडीज को छह विकेट से हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी है। लेग स्पिनर कुलदीप बिश्नोई ने इस मैच से अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज टीम के कप्तान कीरोन पोलार्ड 19 गेंदों पर 24 रन बनाकर नाबाद रहे। ओडियन स्मिथ पारी की आखिरी गेंद पर कैच आउट हुये। वेस्टइंडीज की ओर से निकोलस पूरन 43 गेंदों पर 61 रन बनाकर आउट हुये। इसके अलावा कोई बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर सका। ब्रैंडन किंग 04 रन , काइल मायर्स 31 रन , रोस्टन चेज 04 रन , रोवमन पॉवेल 02 रन , अकील हुसैन 10 रन बनाकर आउट हुये। भारत की ओर से लेग स्पिनर रवि बिश्नोई और हर्षल ने दो – दो विकेट लिये जबकि भुवनेश्वर कुमार , दीपक चाहर और युजवेंद्र चहल को एक-एक विकेट मिला। निकोलस पूरन ने अंतर्राष्ट्रीय टी-20 क्रिकेट का छठा अर्धशतक लगाया। उन्होंने युजवेंद्र चहल की गेंद पर चौका लगाकर अपना अर्धशतक पूरा किया। इस तरह से वेस्टइंडीज ने 20 ओवर में सात विकेट गंवाकर 157 रन बनाये। जीत के लिये 158 रनों का लक्ष्य लेकर मैदान में उतरी टीम इंडिया ने 18.5 ओवर में चार विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया। कप्तान रोहित शर्मा ने 19 गेंदों पर 40 रन की तूफानी पारी खेली। इसके अलावा सूर्यकुमार यादव 18 गेंदों पर 34 रन और वेंकटेश अय्यर 13 गेंदों पर 24 रन बनाकर नाबाद रहे।वेंकटेश और सूर्यकुमार ने 26 गेंदों पर 48 रन की नाबाद साझेदारी की। वेंकटेश ने 19वें ओवर में फैबियन एलेन की पांचवीं गेंद पर छक्का लगाकर जीत दिलाई।

भारत की प्लेइंग इलेवन – रोहित शर्मा (कप्तान) , ईशान किशन , विराट कोहली , सूर्यकुमार यादव , ऋषभ पंत (विकेटकीपर) , वेंकटेश अय्यर , दीपक चाहर , भुवनेश्वर कुमार , हर्षल पटेल, रवि बिश्नोई (डेब्यू), युजवेंद्र चहल।

वेस्टइंडीज की प्लेइंग इलेवन – ब्रेंडन किंग , काइल मेयर , निकोलस पूरन (विकेटकीपर) , रोवमेन पॉवेल , कीरोन पोलार्ड(कप्तान) , रोस्टन चेस , रोमारियो शेफर्ड , अकील होसैन , ओडिन स्मिथ , फेबियन एलेन , शेल्डन कॉट्रेल।

Ravi sharma

Learn More →