महामहिम राष्ट्रपति ने की अटल कृषि यंत्र की सराहना,अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट बिलासपुर

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट

बिलासपुर — छत्तीसगढ़ की न्यायधानी बिलासपुर के शासकीय बहुउद्देश्यीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय दयालबंद के तीन बाल वैज्ञानिकों द्वारा तैयार किये गये अटल कृषि यंत्र का अवलोकन कर महामहिम राष्ट्रपति ने सभी राज्यों से पहुँचे महानुभावों के समक्ष काफी सराहना करते हुये इस महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट को मूर्त रूप देने के लिये महिन्द्रा कंपनी को कहा है।


गौरतलब है कि बालदिवस के अवसर पर देश भर के आठ स्कूलों के आठ माडल का चयन महामहिम राष्ट्रपति के अवलोकनार्थ राष्ट्रपति भवन से आमंत्रण मिला था। जिनमें राष्ट्रपति के समक्ष कोचिन , त्रिवेंद्रम , चेन्नई , उत्तरप्रदेश , बिहार , छत्तीसगढ़ समेत आठ प्रांतों के बालबैज्ञानिकों ने अपना माडल प्रस्तुत किया। इसमें छत्तीसगढ़ के एकमात्र शासकीय बहुउद्देश्यीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बिलासपुर के तीन बाल वैज्ञानिकों योगेश दास मानिकपुरी , मनीष यादव , निखिल प्रजापति ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को समर्पित अटल कृषि यंत्र प्रस्तुत किया। जिसे पिछले माह राजधानी दिल्ली में आयोजित इंटरनेशनल रोबोटिक चैंपियनशिप में प्रथम स्थान मिला था। जिसमें किसान की जगह खेत की जुताई , बुआई , दवा का छिड़काव , फसल की कटाई , मिसाई सब काम रोबोट करेगा। नीति आयोग के चुनिंदा बैज्ञानिकों की उपस्थिति में अन्य प्रांतों से पहुँचे महानुभावों के समक्ष महामहिम ने अटल कृषि यंत्र की काफी सराहना करते हुये महेन्द्रा कंपनी को इसे मूर्त रूप देने को कहा है। इस अटल कृषि यंत्र की जानकारी महामहिम राष्ट्रपति ने अपने ट्वीटर में भी शेयर कर शुभकामनायें भी दिया है।

Ravi sharma

Learn More →