महात्मा गांधी सेतु का पूर्वी लेन चालु,जाम से मिलेगी मुक्ति –वैशाली

वैशाली –उत्तर और दक्षिण बिहार लाइफ लाइन माने जाने वाला ऐतिहासिक महात्मा गांधी सेतु आज से आम जनता के लिए खोल दिया गया है.केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गांधी सेतु के पूर्वी लेन का उद्घाटन किया.

आपको बता दें कि इससे पहले पुल का एक ही ट्रैक खुला था,जिससे लोगों को रोज काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता था.इस लेन के चालु होने के बाद अब महज 15 मिनट में ही पटना से हाजीपुर की दूरी तय हो जाएगी.इस पूर्वी लेन को बनकर तैयार होने में लगभग 5 साल का समय लगा है और इसे सीमेंट की जगह स्टील से बनाया गया है.

लगभग 6 किलोमीटर लंबा यह पुल देश का दूसरा सबसे लंबा स्टील पुल है.

Ravi sharma

Learn More →