मरवाही सिंहासन का फैसला कल

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
———————————-
मरवाही — छत्तीसगढ़ के एकमात्र मरवाही सीट पर हुये उपचुनाव में 286 मतदान केन्द्रों की मतगणना जिला मुख्यालय में कल सुबह 08:00 बजे से शुरू होगी। गुरुकुल विद्यालय परिसर पेंड्रारोड में होने वाली मतगणना में कुल 21 चक्र होंगे। सबसे पहले डाक मतपत्रों की मतगणना होगी , उसके बाद ईवीएम से मतों की गिनती होगी। मतगणना के लिये गुरुकुल विद्यालय परिसर से चार कक्ष निर्धारित किये गये हैं जिनमें से तीन कक्षों में ईवीएम से मतों की गणना होगी वहीं एक कक्ष में डाक मतपत्रों की गिनती की जायेगी। पहले कक्ष में कुल छह टेबल लगाये गये हैं , इसी प्रकार दूसरे और तीसरे कक्ष में चार – चार टेबल लगा हुआ है और डाक मतपत्रों की गिनती के लिये भी चार टेबल लगाये गये हैं। मतगणना केंद्र में किसी भी प्रकार की वस्तु जैसे पेन , पेंसिल , केलकुलेटर आदि ले जाने की अनुमति नहीं होगी , सभी आवश्यक सामाग्री निर्वाचन कार्यालय द्वारा उपलब्ध करायी जायेगी। इसके अलावा मतगणना केंद्र में मोबाईल ले जाने पर पूर्णतया प्रतिबंध रहेगा। प्रवेश पास धारी मतगणना अभिकर्ता जिस कक्ष के लिये निर्धारित किये गये हैं वे सिर्फ उसी कक्ष में रह सकते हैं , उनका अन्य कक्षों में जाना प्रतिबंधित रहेगा। मीडिया कवरेज के लिये निर्धारित दिशानिर्देशों के साथ अनुमति प्रदान की गई है।

Ravi sharma

Learn More →