काशी का विकास कभी बाधित नही हुआ – नरेन्द्र मोदी

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
———————————-
वाराणसी — प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी को इस दीपावली पर तोहफा देते हुये बीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से 614 करोड़ रुपये से अधिक की कृषि , पर्यटन और बुनियादी सुविधाओं से जुड़ी 30 विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास किया। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि कोरोना वायरस के कठिन दौर में भी काशी का विकास कभी बाधित नही हुआ , वह माँ गंगा की तरह निरंतर आगे बढ़ते रहती है। इस मुश्किल समय में भी बनारस ने जो सामाजिक एकजूटता का परिचय दिया है वो बहुत ही प्रशंसनीय है। शास्त्रों में कहा गया है- काश्यां हि काशते काशी, काशी सर्वप्रकाशिका. अर्थात काशी को काशी ही प्रकाशित करती है और काशी सभी को प्रकाशित करती है। इसलिये आज विकास का जो प्रकाश फैल रहा है और जो बदलाव हो रहा है ये सब काशी और काशीवासियों के आशीर्वाद का ही परिणाम है। बनारस की कनैक्टिविटी हमेशा से हमारी सरकार की प्राथमिकता रही है। काशीवासियों का और यहांँ आने वाले हर श्रद्धालु का समय सड़क जाम में ना लगे, इसके लिये यहांँ नये इंफ्रास्ट्रक्चर का विकास किया जा रहा है। महादेव का आशीर्वाद ही है कि जब भी काशी के लिये नये कार्यों की शुरुआत होती है, तो पुराने कई संकल्प पूरे हो चुके होते हैं , यानि एक तरफ शिलान्यास, दूसरी तरफ लोकार्पण होता है। बनारस में जो विकास के कार्य हो रहे हैं, सरकार ने जो निर्णय लिये हैं, उनका लाभ बनारस के लोगों को मिल रहा है। ये जो सब कुछ हो रहा है उसके पीछे बाबा विश्वनाथ का ही आशीर्वाद है।आज भी करीब 220 करोड़ रुपये की 16 योजनाओं के लोकार्पण के साथ, करीब 400 करोड़ रुपये की 14 योजनाओं पर काम शुरु हुआ है। आज जिस लाईट एंड साउंड कार्यक्रम का लोकार्पण किया गया है, उससे सारनाथ की भव्यता और अधिक बढ़ जायेगी। काशी की एक बड़ी समस्या यहांँ लटकते बिजली के तारों के जाल की रही है , आज काशी का बड़ा क्षेत्र बिजली के तारों के जाल से भी मुक्त हो रहा है। वाराणसी में करीब 10000 करोड़ की परियोजनाएं संचालित है. यह सारी परियोजनाएं अगले साल दिसंबर तक पूरी हो जायेगी। प्रधानमंत्री मोदी द्वारा किये गये परियोजनाओं के लोकार्पण में सारनाथ लाइट एंड साउंड शो, लालबहादुर शास्त्री अस्पताल रामनगर का उन्नयन, सीवरेज संबंधित कार्य, गायों की सुरक्षा और संरक्षण के लिये बुनियादी ढांचागत सुविधाओं का प्रबंध, बहुउद्देशीय बीज भंडार गृह, 100 मीट्रिक टन कृषि उपज क्षमता वाले गोदाम, आईपीडीएस चरण-2, संपूर्णानंद स्टेडियम में खिलाडिय़ों के लिये एक आवास, वाराणसी शहर के स्मार्ट लाइटिंग कार्य, 105 आंगनवाड़ी केंद्र और 102 गौ आश्रय केंद्र शामिल हैं। प्रधानमंत्री ने इस दौरान दशाश्वमेध घाट और खिड़किया घाट का पुनर्विकास, पीएसी पुलिस बल के लिये बैरक, काशी के कुछ वार्डों का पुनर्विकास, बनिया बाग में पार्क के पुनर्विकास के साथ पार्किंग सुविधा, गिरिजा देवी संस्कृत शंकुल में बहुउद्देश्यीय हॉल के उन्नयन सहित शहर में सड़कों की मरम्मत और पर्यटन स्थलों के विकास परियोजनाओं का शिलान्यास भी किया। खासियत इस बात की है कि ये सारी परियोजनायें कोरोना काल के लाकडाऊन के समय में ही पूरी की गयी है। पीएम नरेंद्र मोदी के हाथों लोकार्पित होने वाली परियोजनाओं में सबसे आकर्षक भगवान बुद्ध के उपदेश स्थली सारनाथ के धामेक स्तूप पर सदी के महानायक अमिताभ बच्चन की आवाज में साऊँड और लाइट का शो है. आधे घंटे के लाईट और साउंड के शो में बुद्ध धर्म के विकास और सारनाथ के महत्व के बारे में बताया जायेगा।

Ravi sharma

Learn More →