मध्यप्रदेश में कमल या कमलनाथ ? कल फ्लोर टेस्ट,अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट-भोपाल-

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट

भोपाल — मध्यप्रदेश के राजनीतिक गलियारों में मची घमासान के बीच राज्यपाल लालजी टंडन ने आज मुख्यमंत्री कमलनाथ को जारी पत्र में 17 मार्च को विधानसभा में फ्लोर टेस्ट कराने का निर्देश देते हुये लिखा है कि अगर फ्लोर टेस्ट नहीं करा पाये तो माना जायेगा कि आपका बहुमत नहीं है।
गौरतलब है कि आज विधानसभा में फ्लोर टेस्ट होना था लेकिन राज्यपाल के निर्देश को दरकिनार करते हुये स्पीकर एनपी प्रजापति ने कोरोना वायरस के खतरे के मद्देनजर केंद्र सरकार द्वारा जारी एडवायजरी के मद्देनजर विधानसभा की कार्रवाई 26 मार्च तक स्थगित कर दी। स्पीकर की कार्यवाही के खिलाफ भाजपा की ओर से पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ सात अन्य भाजपा विधायकों ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर दी है। सुप्रीम कोर्ट इस मामले में कल सुनवाई करेगा और मध्यप्रदेश सरकार ने भी अपना पक्ष रखने के लिये सरकारी वकील नियुक्त कर दिया है। हालांकि आज राज्यपाल ने मुख्यमंत्री को कल फ्लोर टेस्ट कराने के लिये दूसरी बार पत्र लिखा है। लेकिन कल फ्लोर टेस्ट होगा या नही ? अगर फ्लोर टेस्ट होगा भी तो मध्यप्रदेश में कमल काबिज होगा या कमलनाथ ? ये तो आनेवाला समय ही बतायेगा।

Ravi sharma

Learn More →