भुख से नहीं हो किसी की मौत,बिना राशनकार्ड वाले लोगों को भी तत्काल सरकार उपलब्ध करायें राशन-निराला

पटना-बिहार सरकार ने सभी राशन कार्डधारियों को खाद्यान्न तथा नगदी एक हजार रूपये प्रति परिवार देने की घोषणा की है। सरकार के इस निर्णय का बिहार प्रदेश पंच सरपंच संघ के अध्यक्ष अमोद कुमार निराला ने स्वागत करते हुये बिहार सरकार एवं भारत सरकार को अवगत कराया है कि राज्य के 75 प्रतिशत आबादी जो स्थायी रूप से ग्रामीण क्षेत्रों में निवास करते हैं। इनमें से भी अत्यंत गरीब पिछड़े वर्ग के 50 प्रतिशत लोगों के पास प्रशासनिक उदासीनता के चलते राशन कार्ड उपलब्ध नही है। जिसके चलते ग्रामीण क्षेत्रों में आमजन भूखमरी के शिकार हो रहे हैं। निराला ने राज्य के सभी गरीब ग्रामीण परिवार को नि:शुल्क दलहन , खाद्यान्न , नगदी तथा गैस एवं सभी गरीब परिवार को रोजगार उपलब्ध कराने की माँग की है। ताकि वे सभी भूखमरी के शिकार होने से बच सकें। वही प्रदेश अध्यक्ष श्री निराला ने बताया कि सूबे के सभी ग्राम कचहरी प्रतिनिधि सरपंच,उप सरपंच एवं प्रतिनिधि,सचिव और न्याय मित्र भाई बहन ने मानवता के आधार पर अपने अपने पंचायत वार्ड स्तर पर भूखमरी के शिकार होने गरीब को यथासंभव भोजन कराने की भी अपील की है।

Ravi sharma

Learn More →