भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच तीसरा टी -20 आज

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
➖➖➖➖➖➖➖
कोलकाता – भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज का आखिरी मुकाबला आज कोलकाता के ऐतिहासिक ईडन गार्डेंस में भारतीय समयानुसार देर शाम सात बजे खेला जायेगा। इस टी-20 मुकाबले का लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के हिंदी , अंग्रेजी और अन्य क्षेत्रीय भाषाओं के चैनलों पर देखा जा सकेगा। इसके अलावा आप डीडी स्पोर्ट्स पर भी इस मुकाबले का लुत्फ उठा सकते हैं। टीम इंडिया ने शुरुआती दो मैचों में बेहतरीन प्रदर्शन के साथ न्यूजीलैंड को पिछले दो मैचों में करारी शिकस्त देते हुये सीरीज पर कब्जा कर लिया है। आज के मुकाबले में टीम इंडिया की नजरें क्लीन स्वीप करने पर होगी , जबकि न्यूजीलैंड की टीम जीत के साथ सम्मानजनक तरीके से सीरीज खत्म करना चाहेगी। बताते चलें रोहित शर्मा की अगुवाई में भारतीय टीम ने इस सीरीज में शानदार प्रदर्शन करते हुये न्यूजीलैंड को पिछले दो मैचों में करारी शिकस्त दी है। हालांकि आज का यह मुकाबला औपचारिकता ही रहेगी। आज के आखिरी मैच में टीम इंडिया में कई नये युवा चेहरों को मौका मिलने की उम्मीद है। पिछले दो मैचों में वेंकटेश अय्यर और हर्षल पटेल ने डेब्यू किया था , वहीं तीसरे मैच में आवेश खान डेब्यू कर सकते हैं। उनके अलावा सीनियर गेंदबाज युज़वेंद्र चहल को भी आखिरी मैच में प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जा सकता है।

टीम इंडिया की संभावित एकादश –
➖➖➖➖➖➖➖➖➖
रोहित शर्मा (कप्तान) , केएल राहुल , श्रेयस अय्यर , सूर्यकुमार यादव , ऋषभ पंत , वेंकटेश अय्यर , रविचंद्रन अश्विन , भुवनेश्वर कुमार , अक्षर पटेल , मोहम्मद सिराज , दीपक चाहर।

न्यूजीलैंड की संभावित एकादश –
➖➖➖➖➖➖➖➖
टिम साउदी (कप्तान) , मार्टिन गुप्टिल , डेरिल मिशेल , टिम सीफर्ट , मार्क चैपमैन , ग्लेन फिलिप्स , जेम्स नीशम , मिशेल सैंटनर , लॉकी फर्ग्यूसन , ईश सोढ़ी , ट्रेंट बोल्ट।

Ravi sharma

Learn More →