भारत ने इंग्लैंड पर दर्ज की रिकॉर्ड जीत-चेन्नई

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
———————————–
चेन्नई — भारत और इंग्लैंड के बीच चार मैच की सीरीज का दूसरा टेस्ट चेन्नई के एम०ए० चिदंबरम स्टेडियम में खेला गया। इस दूसरे टेस्ट मैच में चौथे दिन भारत ने लेग स्पिनर (5/60) अक्षर पटेल और रविचंद्रन आश्विन (3/53) की शानदार गेंदबाजी से इंग्लैंड को 317 रनों के बड़े अंतर से हराकर रिकॉर्ड जीत दर्ज की। इंग्लैंड की ओर से आउट होने वाले आखिरी बल्लेबाज मोईन अली रहे , कुलदीप यादव ने उन्हें ऋषभ पंत के हाथों स्टंप कराया , कुलदीप का ये दूसरा विकेट रहा। मोईन अली ने 18 गेंदों में 43 रन बनाये. वे इंग्लैंड की ओर से टॉप स्कोरर रहे। वहीं, भारत की ओर से अक्षर पटेल ने सबसे ज्यादा 05 विकेट लिये , वे डेब्यू टेस्ट में ऐसा करने वाले देश के छठवें गेंदबाज बनें। इसके अलावा आर अश्विन ने 03 और कुलदीप यादव ने भी 02 विकेट झटके। टीम इंडिया ने चार मैचों की इस सीरीज में 1-1 की बराबरी करते हुये पहले टेस्ट में इंग्लैंड के हाथों मिली हार का चूकता कर लिया। इस जीत के साथ ही टीम इंडिया विश्व टेस्ट चैंपियनशिप की अंक तालिका में दूसरे स्थान पर पहुंच गई है, जबकि इंग्लैंड की टीम चौथे पायदान पर खिसक गई है। टीम इंडिया ने पहली पारी में 329 रन बनाये। पहले पारी में इंग्लैंड की बल्लेबाजी फ्लाप रही , अपनी पहली पारी में इंग्लैंड के बल्लेबाज कोई कमाल नहीं दिखा पाये और उनकी पूरी टीम 134 रनों पर ही सिमट गई। इसकी बदौलत भारत को पहली पारी के आधार पर 195 रनों की बढ़त हासिल हुई थी , आश्विन ने इंग्लैंड की पहली पारी में भी 05 विकेट अपने नाम किये थे। इसके बाद फिर से बल्लेबाजी करने उतरी भारत ने अपनी दूसरी पारी में रविचंद्रन अश्विन के बेहतरीन शतक की बदौलत दूसरी पारी में 286 रन बनाये और इंग्लैंड को 482 रनों का पहाड़ जैसा लक्ष्य रखा था। इस लक्ष्य का पीछा करते हुये मेहमान टीम 164 रन ही बना सकी और उसे 317 रनों से शिकस्त झेलनी पड़ी। मैन ऑफ द मैच रहे अश्विन ने मुकाबले में कुल 08 विकेट झटके और दूसरी पारी में शतक भी जड़ा। उनके अलावा अपने केरियर का पहला टेस्ट मैच खेल रहे अक्षर पटेल ने इस टेस्ट मैच में कुल 07 विकेट अपने नाम किये। उन्होंने इंग्लैंड के कप्तान जो रूट को दोनो बार अपना शिकार बनाया और इंग्लैंड की दूसरी पारी में अपने डेब्यू टेस्ट में ही 05 विकेट अपने नाम किया। इस टेस्ट मैच से पहले भारतीय टीम इसी मैदान पर सीरीज के पहले टेस्ट मैच में हार गई थी , वह चार टेस्ट की सीरीज में 0-1 से पिछड़ चुकी थी लेकिन अब यह सीरीज 1-1 की बराबरी पर आ गई है। भारत ने इससे पहले इंग्लैंड के खिलाफ वर्ष 1986 में 279 रनों से जीत दर्ज की थी। वहीं, इंग्लैंड की टीम की यह रनों के लिहाज से एशिया में सबसे बड़ी हार है। इंग्लैंड की टीम इससे पहले भारत के खिलाफ ही वर्ष 2016 में 246 रनों से टेस्ट मैच गंवाया था। रनों के लिहाज से यह टीम इंडिया की अबतक की पांचवीं सबसे बड़ी जीत है। भारत ने छठी दफा 300 के ऊपर रनों से मैच में जीत हासिल की है, जिनमें से पांच ऐसी जीत विराट कोहली की कप्तानी में आई है। टीम इंडिया को पहले टेस्ट मैच में इंग्लैंड के हाथों 227 रनों से हार का सामना करना पड़ा था। अब सीरीज के बाकी दो टेस्ट मैच सरदार पटेल स्टेडियम (मोटेरा) अहमदाबाद में खेले जायेंगे। सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच पिंक बॉल से होगा। दोनों टीमें 24 फरवरी से पहली बार गुलाबी गेंद से डे-नाइट टेस्ट मैच खेलेगी , यह मैच दोपहर 02:30 बजे से शुरू होगी।

Ravi sharma

Learn More →