ब्राजील के राष्ट्रपति होंगे गणतंत्र दिवस परेड के मुख्य अतिथि, अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट-नई दिल्ली-

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट

नई दिल्ली — प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के निमंत्रण पर ब्राजील के राष्ट्रपति जेयर मेसियस बोलसोनारो अपने चार दिवसीय राजकीय दौरे पर दिल्ली पहुँचचुके हैं। राष्ट्रपति बनने के बाद यह उनकी यह पहली भारत यात्रा है। कल वे भारत के 71 वें गणतंत्र दिवस पर परेड में मुख्य अतिथि होंगे।गणतंत्र दिवस समारोह को देखते हुये पूरी दिल्ली किले में तब्दील हो चुकी है। समारोह स्थल , सेंट्रल दिल्ली और राजपथ के आसपास मल्टी लेयर्स सुरक्षा का घेरा बनाया गया है। दिल्ली पुलिस, राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड और अर्धसैनिक बलों की तैनाती की गयी है। आठ किलोमीटर लंबे परेड मार्ग पर नजर रखने के लिये शार्पशूटर और स्नाइपर्स को ऊंँची इमारतों पर तैनात रखा जायेगा। इसके अलावा परेड रूट पर 1000 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरे लगाये गये है। गणतंत्र दिवस पर परेड स्थल पर दिल्ली पुलिस के पांँच हजार से ज्यादा जवान तैनात होंगे। इनके अलावा अर्धसैनिक बलों की करीब 50 कंपनियां और NSG की टीम भी सुरक्षा में तैनात की जायेगी। दिल्ली में प्रमुख इलाको पर निगरानी बनाये रखने के लिये 10 मोबाइल पुलिस कंट्रोल रूम और 10 सीसीटीवी कंट्रोल रूम बनाये गये हैं। परेड रूट के पास कुछ प्रमुख जगहों पर फेशियल रिकॉनाइजेशन के लिये 100 से ज्यादा कैमरे लगाये गये हैं। इससे पहले 1996 और 2004 में हमारे गणतंत्र दिवस परेड में ब्राजील के राष्ट्रपति मुख्य अतिथि रह चुके हैं । गौरतलब है कि 11वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में प्रधानमंत्री मोदी ने बोलसोनारो को गणतंत्र दिवस समारोह का निमंत्रण दिया था जिसे उन्होंने स्वीकार कर लिया था।

Ravi sharma

Learn More →