कल राजपथ पर छत्तीसगढ़ की झांँकी करेगी नेतृत्व, अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट-नई दिल्ली-

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट

नई दिल्ली — कल 71वें गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर राजपथ पर 22 झांँकियों की छटा दिखेगी। इसमें 16 राज्य और छह केंद्रीय मंत्रालय व विभाग अपनी झांकियों के माध्यम से विविधता में एकता का संदेश देंगे। इनमें जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तर प्रदेश, पंजाब, छत्तीसगढ़, कर्नाटक, राजस्थान, मध्य प्रदेश, गोवा, तेलंगाना, मेघालय, आंध्र प्रदेश, गुजरात, ओडिशा, तमिलनाडु, असम की झांकियां शामिल हैं।


गणतंत्र दिवस पर राजपथ पर विभिन्न राज्यों व विभागों की ओर से निकलने वाली झांकियों में इस बार छत्तीसगढ़ की झांकी नेतृत्व करेगी। गौरतलब है कि नई दिल्ली के राजपथ पर निकलने वाली विभिन्न राज्यों की झांँकियों के क्रम में छत्तीसगढ़ राज्य की झांँकी का क्रम सबसे पहले होगा। छत्तीसगढ़ की झांकी जिसमें प्रदेश की कला और आभूषण का प्रदर्शन किया जायेगा। झांकी का निर्माण राष्ट्रीय रंगशाला कैम्प नई दिल्ली में किया गया है जिसके निरीक्षण के लिये छत्तीसगढ़ से जनसंपर्क विभाग के आयुक्त तारन प्रकाश सिन्हा भी पहुंँचे। झांकी के अवलोकन के साथ ही उन्होंने छत्तीसगढ़ से झांकी में शामिल होने पहुंचे सांस्कृतिक दल के कलाकारों से मुलाकात कर उनका उत्साह वर्धन किया। राजपथ पर झांकी के साथ छत्तीसगढ़ के दूरस्थ अँचल नारायणपुर से पहुँचे आदिवासी कलाकारों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ ककसार नृत्य का प्रदर्शन किया जायेगा।

Ravi sharma

Learn More →