बिहार से बाहर फंसे करीब 25 लाख प्रवासी मजदूर,छात्र सभी आएगें वापस,केंद्र ने जारी किया आदेश-पटना

पटना-सरकार कि ओर से एक बड़ी खबर आ रही हैं. खबर के मुताबिक अलग-अलग राज्यों मे फंसे अलग-अलग राज्य के छात्र, मजदूर आदि लोग अपने अपने राज्य मे लौट सकते है.यह आदेश कुछ ही देर पहले केंद्र सरकार के गृह मंत्रालय के द्वारा जारी किया गया है. केंद्र सरकार के द्वारा जारी आदेश के मुताबिक लोगो की ये वापसी बसो के द्वारा होगी.बस का इंतजाम राज्य सरकार के द्वारा किया जाएगा.किसी भी राज्य से किसी भी राज्य में वापसी के लिए दोनों राज्यो की सहमति होगी.

ये भी पढ़े..

वापस लाने वाली बसों को पूरी तरह सैनिटाइज कर परस्पर दूरी का ख्याल रखते हुए लोगो को लाया जाएगा. वापस लाने के बाद स्थानीय स्वास्थ अधिकारी उनकी जांच करेंगे.वापस लाए गए लोगो को स्वस्थ पाए जाने पर होम कोरेंटाइन किया जाएगा और वापस लाए गए किसी व्यक्ति में वायरस से संबंधित लक्षण पाए जाने पर उन्हें उचित चिकित्सा उपलब्ध कराया जाएगा. इस संबंध में गृह मंत्रालय ने आदेश जारी कर दिए है.एक आकड़े के मुताबिक सिर्फ बिहार लौटने वाले प्रवासी मजदूर और छात्रों की संख्या लगभग 25 लाख से उपर बताई जा रही है.बहरहाल बाहर के राज्यों मे फंसे बिहार के लोगो मे केंद्र सरकार के इस आदेश के बाद काफी खुशी है.

Ravi sharma

Learn More →