बिहार मे फिर से 16 से 31 जुलाई तक लॉकडाउन,सरकार के निर्देशानुसार समय से खुलेगी आवश्यक दुकानें-

पटना-सूबे मे लगातार बढ़ रहे कोरोना वायरस के संक्रमण मामले को देखते राज्य सरकार ने एक बार फिर से बिहार में सम्पूर्ण लॉकडाउन लागु करने का फैसला लिया है.इस संबंध मे राज्य सरकार ने आदेश जारी करते हुए 16 जुलाई से 31 जुलाई तक लॉकडाउन लागू रखने का ऐलान किया है.गौरतलब है कि राज्य मे पिछले कुछ दिनों से कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे है जिसे लेकर सूबे के मुखिया नितीश सरकार ने एक हाई लेवल मीटिंग बुलाई थी जहां यह फैसला लिया गया है.इस लॉकडाउन के दौरान निर्माण कार्य को छोड़कर बाकी सभी सेक्टरों मे पूर्व कि तरह लॉकडाउन रहेगा.कल
सोमवार को राज्य में कोरोना के 1166 नए मामले सामने आने के साथ ही कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या 17 हज़ार के पार हो चुकी है जिनमे अब तक लगभग 12 हज़ार मरीज ठीक हो चुके हैं.वही कोविड-19 कि दस्तक सीएम आवास,डीप्टी सीएम आवास तक पहुंच चुकी है. वही बिहार भाजपा के भी कई नेता और कर्मी इसकी चपेट मे है. सरकार लगातार इस संबंध मे दिशा निर्देश जारी कर लोगों से एहतियात बरतने को कह रही है.

Ravi sharma

Learn More →