पटना AIIMS मे सामान्य इमरजेंसी कि सभी सेवाएं बंद,AIIMS बना कोरोना समर्पित अस्पताल,सिर्फ कोविड-19 के मरिजों का होगा इलाज-


पटना-सूबे मे लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के मामले को देखते हुए राज्य सरकार ने एक बड़ा फैसला लिया है.सरकार के दिए तत्काल निर्देश के अनुसार पटना AIIMS में इमरजेंसी सेवा को बंद कर दिया गया है.पटना AIIMS में अभी आदेश के अनुसार सिर्फ कोविड-19 के मरिजों का इलाज होगा.पटना AIIMS को कोरोना डेडिकेटेड अस्पताल में तब्दील कर दिया गया है.अन्य सभी बिमारियों के लिए जारी इमरजेंसी सेवा को तत्काल प्रभाव से ठप कर दिया गया है.इस संबंध मे पटना AIIMS के निदेशक डॉ. प्रभात कुमार सिंह ने बताया कि AIIMS में सामान्य इमरजेंसी और कोरोना संक्रमित दोनों प्रकार के मरीज बड़ी संख्या में पहुंच रहे हैं.ऐसे में दोनों मरीजों के साथ पूरी तरह से न्याय नहीं हो पा रहा है. ऐसे में यह यदि कोविड-19 डेडिकेटेड अस्पताल होगा तो उनके लिए बेहतर होगा.आपको बता दे की अन्य अस्पतालो से रेफर किये गए कोविड-19 के मरीजो का एम्स में अब इलाज किया जायेगा.स्वास्थ्य सुरक्षा संबंधी मानको के कारण AIIMS में बने फ्लू सेंटर को भी बंद कर दिया गया है साथ ही मरीजों के परिजनों के प्रवेश पर भी रोक लगा दी गई है.इस परिस्थिति मे सामान्य इमरजेंसी मरीजों का सारा दबाव PMCH और IGIMS पर आएगा.कोरोना वायरस कि चपेट मे
राज्य सरकार के मंत्री से लेकर कई बड़े अधिकारी भी आ चुके हैं.सूबे मे प्रतिदिन बड़ी संख्या में पॉजिटिव मरीजो कि संख्या बढ़ रही है.मिल रही जानकारी के मुताबिक AIIMS मे अब कोरोना मरीजों के लिए 50 की जगह 500 बेड उपलब्ध कराए जाएगे.आपको बता दे कि इस निर्देश से पुर्व AIIMS में कोविड-19 से संक्रमित मरिजों के लिए 50 बेड उपलब्ध थे.राज्य सरकार इस संबंध मे लगातार दिशा निर्देश जारी कर रही है.राज्य सरकार के एक अन्य फैसले मे 16 जुलाई से 31 जुलाई तक बिहार मे पुर्ण लॉकडाउन का आदेश भी जारी कर दिया गया है.

Ravi sharma

Learn More →